फर्रुखाबाद:फतेहगढ स्थित कस्टम विभाग के कार्यालय की नाक के नीचे भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी की कंपनी ‘बुलबुल बीड़ी’ के नाम से नकली माल का जखीरा व कारखाना स्वयं विधायक के ही कुछ आदमियों की मुखबिरी पर पकड़ा गया। परंतु बाद में कस्टम विभाग के अधिकारी स्वयं मामले में लीपा पोती करते नजर आये। हद तो यह है कि बरामद माल को टेंपों में लाद कर तो ले गये, परंतु मौके पर मौजूद लोगों को फरार होने का पूरा अवसर प्रदान कर दिया।
मंगलवार सांयकाल कुछ लोगों की मुखबिरी पर कस्टम अधिकारी शैलेन्द्र कटियार अपने विभागीय फोर्स के साथ फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रामनगंज स्थित स्वामी दयाल कटियार के आवास पर नकली बीड़ी का कारोबार कर रहे सलामत खां के यहां छापा मारा। यहां पर कई नामी ब्रांडों की बीड़ी का भंडार पाया गया साथ ही बीड़ी सेंकने की भट्टी व कुछ प्रलित ब्रांडों का गुटखा भी मिला। पूर्व जानकारी के बावजूद कसटम विभाग के अधिकारियों ने तो स्थानीय पुलिस से सहयोग लिया और न ही प्रशासनिक अधिकारियों को कोई सूचना दी। शैलेन्द्र कटियार के पहुंचे तो व्यापारी मौका देखकर फरार हो गया। कस्टम अधिकारी ने मौके से पहलवान, चकोर, जीत व बुलबुल बीड़ी के अलावा केशर गुटखा को नकली बनाते हुए पकड़ लिया। माल तकरीबन दो लाख रुपये का बताया गया है। हद तो यह है कि कस्टम इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कटियार को इस फैक्ट्री के मालिक से पूर्व परिचय था। इसका खुलासा तब हुआ जब श्री कटियार मौके पर ही सीधे नकली फैक्ट्री के मालिक से फोन पर बतियाते नजर आये। वार्ता में श्री कटियार कहते सुने गये कि ‘हमने तुम से कहा था, कि अपने रिजस्ट्रेशन का रिन्यूवल करा लो पर तुमने सुना नहीं, चलो कोई बात नहीं तुम किसी समय कार्यालय आ जाओ, बात हो जायेगी।’
इसी बीचे वहां मौजूद जेएनआई के रिपोर्टर ने जैसे ही पकड़े गये माल की फोटो खींचना शुरू की तो कस्टम इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कटियार सकपका गये। उन्होंने मीडिया कर्मियों को फोटो खींचने से रोकने का प्रयास किया। इसी बीच अन्य मीडिया कर्मी भी वहां पहुंच गये, और कवरेज शुरे कर दिया। जिस पर मीडिया कर्मियों की कस्टम अधिकारी से नोकझोंक भी हुई। बाद में कस्टम अधिकारी शैलेन्द्र कटियार मौके पर बरामद माल को लेकर फतेहगढ़ स्थित अपने कार्यालय पहुंच गये।
इस सम्बंध में नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने बताया कि इस सम्बंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी। अगर नकली माल बनाने की फैक्ट्री फल फूल रही है तो उस पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी और इस मामले की जांच पड़ताल करायी जायेगी।