जल्द शुरू होगी 102 नम्बर की नई एम्बुलेंस सुविधा: सचिन सिंह

Uncategorized

FARRUKHABAD : डाक्टर्स डे पर ठंडी सड़क स्थित एक गेस्टहाउस में आईएमए के तत्वावधान में आयोजित की गयी बैठक में पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी सचिन सिंह यादव ने डाक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र प्रदेश सरकार 102 नम्बर की एम्बुलेंस सुविधा शुरू करने जा रही है। मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है।

sachin narendra singh[bannergarden id=”8″]

आईएमए की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के अलावा जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह, सपा लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी सचिन सिंह के साथ-साथ मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार का फूल मालाओं से चिकित्सकों ने स्वागत किया। इस दौरान राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ ही डाक्टरों को कई तरह की सुविधायें प्रदान की है। लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव ने अपने संबोधन में चिकित्सकों को सपा सरकार की स्वास्थ्य विभाग के लिए चलायी गयीं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के मरीजों को करीबी अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस सुविधा चलायी गयी थी। जिससे मरीज समय से अस्पताल पहुंच जाता है और उसकी काफी हद तक जान बचायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाने को एम्बुलेंस पर एक मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार शीघ्र ही 102 नम्बर की नई एम्बुलेंस सुविधा मुहैया करा रही है।

daddu prasad radha krashana[bannergarden id=”11″]

उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ का शहीद कौशलेन्द्र सिंह अस्पताल सपा सरकार ने ही शुरू करवाया है। इसी सरकार में मेडिकल प्रोटक्शन एक्ट भी बनाया गया। जो तीमारदार व डाक्टर के बीच विवाद होने पर तीमारदार पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य करता है।
जिससे चिकित्सकों के लिए कार्य करने का माहौल बना है। कार्यक्रम का प्रारंभ आईएमए के अध्यक्ष डा0 आर के चटवाल के स्वागत भाषण से हुआ। आईएमए के सचिव डा0 विपुल अग्रवाल के साथ-साथ नीमा के अध्यक्ष डा0 आनंद शुक्ला, डा0 दास आदि ने भी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, सैफई मेडिकल कालेज के डा0 रमाकांत यादव, लखनऊ से डा0 मनोज यादव व सचिन यादव की बहन डा0 प्रियंका यादव, डा0 दीपेन्द्र यादव के साथ-साथ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजवीर सिंह, लोहिया अस्पताल के सीएमएस डा0 ए के मिश्रा, डा0 भल्ला, डा0 सूद आदि मौजूद रहे।