FARRUKHABAD : शहर में विद्युत समस्या गंभीर बनी हुई है। फुंके ट्रांसफार्मरों को बदलने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग रहा है। जिससे नागरिक आये दिन आंदोलन करने के लिए विवश हो रहे हैं। सोमवार को फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी नागरिकों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे कोतवाल को नागरिकों ने उल्टे पांव ही वापस कर दिया और जाम नहीं खोला।
बीते चार दिनों से अंधेरे में रह रहे नागरिकों का गुस्सा फूटा तो वह सड़कों पर उतर आये और ग्वालटोली मोहल्ले के लगभग दो दर्जन नागरिकों ने फतेहगढ़ कचहरी तिराहे पर जाम लगा दिया। जाम में दोनो तरफ काफी वाहन फंस गये। स्थिति गंभीर होते देख इंस्पेक्टर फतेहगढ़ जितेन्द्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और नागरिकों से जाम खोलने के लिए कहा। लेकिन नागरिकों ने कहा कि वह तब तक जाम नहीं खोलेंगे जब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल जाता। इसके बाद कोतवाल बैरंग लौट आये और घटना की सूचना नगर मजिस्ट्रेट को दी।
[bannergarden id=”11″]
नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने मौके पर पहुंचकर नागरिकों को आश्वासन दिया कि शाम तक उनके मोहल्ले का फुंका ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा। जिसके बाद नागरिकों ने जाम खोल दिया।
जाम लगाने वालों में रीता, सुनील, पूनम, ऊषा, इंदू, श्रीनिवास, गुड्डू, राकेश, पूनम, आरती, सरिता आदि की भागीदारी रही।