स्टेट बैंक में कैश जमा करते समय वृद्ध से30 हजार लूट कर उचक्‍का फरार

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): जनपद में पुलिस की ढिलमुल रवैया से अपराधी सिर पर पैर रखकर घूम रहे हैं। दिन दहाड़े लूट इत्यादि की बारदातें करके लुटेरे बैंकों से भाग जाते हैं लेकिन उन्हें पकड़ना तो दूर उनका पीछा करने वाला तक कोई नहीं है। थाना व कस्बा कमालगंज स्थित स्टेट बैंक की शाखा में रुपये जमा करने आये युवक से 30 हजार रुपये लुटेरे लूट ले गये। मौके पर मौजूद लोग व बैंककर्मी तमाशवीन बने रहे। पीडि़त ने थाना पुलिस को सूचना दी है लेकिन लुटेरे की कोई खोजवीन खबर लिखे जाने तक नहीं की गयी।

loot ramniwas[bannergarden id=”8″]

कमालगंज क्षेत्र के ग्राम भोजपुर निवासी रामनिवास पुत्र हरीबाबू सोमवार को लगभग 12 बजे कमालगंज स्थित एसबीआई की शाखा में 30 हजार रुपये जमा करने के लिए गये। बैंक के अंदर वह बैंच पर बैठकर बाउचर भरने लगे। बाउचर भरते समय उन्होंने रुपयों की गिनती के लिए उन्हें निकाला और स्वयं बाउचर दोबारा भरने लगे। उसी समय एक लुटेरे ने उनका झोला लूट लिया और भाग खड़ा हुआ। रामनिवास चीखने चिल्लाने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद लोग तमाशवीन बनकर यह सब देखते रहे। किसी ने लुटेरे का पीछा नहीं किया।

[bannergarden id=”11″]

बैंक के मैनेजर उमाकांत औदीच्य छुट्टी पर गये हुए हैं वहीं मैनेजर का चार्ज एकाउंटेंट भगवानदीन वर्मा के पास होने से रामनिवास उनके पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। तो उन्होंने कहा कि मामला पुलिस का है अब पुलिस में रिपोर्ट लिखाओ जाकर। जब रामनिवास ने युवक की कैमरों की वीडीओ फुटेज दिखाने की बात कही तो बैंक मैनेजर ने कहा कि इसके लिए पांच हजार रुपये देने होंगे तब टैक्नीशियन को बुलाकर फुटेज निकलवानी पड़ेगी।

जिसके बाद रामनिवास थाना कमालगंज पहुंचा और घटना की सूचना दी। थाना पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन अब तक लूट के सम्बंध में कोई कार्यवाही नहीं की।