KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं को ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए इस बार ठेकेदारी नहीं चलेगी। विकासखण्ड कमालगंज स्थित बीआरसी केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी पवन कुमार ने साफ तौर पर कह दिया कि शिक्षक अच्छी क्वालिटी की ड्रेसें स्वयं तैयार करें और किताबें व ड्रेसें जल्द से जल्द वितरित करें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में जल्द से जल्द किताबें वितरित करवायें। बच्चों को दी जाने वाली ड्रेसों की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। ड्रेस व किताबों के वितरण में कोई भी गड़बड़ी क्षम्य नहीं की जायेगी। उन्होंने साफल लहजे में कहा कि ड्रेस वितरण में ठेकेदारी नहीं चलेगी। अध्यापक स्वयं ड्रेसें तैयार करवाकर बच्चों को दें।
इसके बाद डीएम ने एबीआरसी केन्द्र पर उपस्थित रजिस्टर चेक किया तो रजिस्टर पर एबीआरसी के हस्ताक्षर न देख वह आग बबूला हो गये। उन्होंने कहा कि यदि वह आये हैं तो तुरंत हस्ताक्षर करें अन्यथा रजिस्टर सीज करें। कमालगंज बीआरसी केन्द्र के तीनो बीआरसी पीयूष कटियार, विश्राम सिंह गायब होने पर उन्होंने सभी की अनुपस्थित दर्ज करवायी। बताया गया कि ये सभी क्षेत्र में गये हुए हैं लेकिन डीएम ने एक नहीं सुनी।
[bannergarden id=”11″]
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा में सुधार तभी लाया जा सकता है जब हम ब्लाक स्तर के कार्यालयों को सुधार करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए बैंकों में खाते जल्द ख्ुालवाये जायें।