FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की नगर कमेटी की घोषणा नहीं की जा सकी। घोषणा के लिए जिला कार्यालय आवास विकास पहुंचे नगर अध्यक्ष मुजाहिद अंसारी को कार्यालय में घुसने से मना कर दिया गया। क्योंकि सपा अल्पसंख्यक सभा विवादित चल रही है।
विगत कुछ दिनों पूर्व मुजाहिद अंसारी को सपा अल्पसंख्यक सभा का नगर अध्यक्ष घोषित किया गया था। जिसके बाद सपाइयों द्वारा अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारियों पर बसपाई होने का आरोप लगा। प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभा के जिलाध्यक्ष दिलशाद अहमद के अलावा अन्य सभी पदाधिकारियों की कमेटी भंग कर दी। मुजाहिद अंसारी ने बीते दि नही एक प्रेसनोट जारी कर अवगत कराया था कि 30 जून को नगर कमेटी की घोषणा की जायेगी। घोषणा करने के लिए मुजाहिद अंसारी अपने समर्थक तौफीक खान, वहीदअंसारी, अम्बर खां, फुरकान खां, अल्ताफ आदि के साथ जिला कार्यालय आवास विकास पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर की अनुमति न होने पर कार्यालय का ताला नहीं खोला गया।
[bannergarden id=”11″]
जिसके बाद नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मुजाहिद अंसारी लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव के नई बस्ती स्थित आवास पर पहुंचे और अपनी समस्या रखी। सचिन ने अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष से बात करने के बाद मामले को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस सम्बंध में मुजाहिद अंसारी ने बताया कि अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष से भेंट करेगी और स्थिति से अवगत करायेंगे।