लोधी क्षत्रिय महासभा ने समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Uncategorized

jauli rajput- arvind rajput

फर्रुखाबाद: रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित किये गये जिला लोधी क्षत्रिय राजपूत महासभा के कार्यक्रम में समाज की होनहार छात्राओं व छात्रों को प्रशस्तिपत्र व प्रतीक चिन्हं देकर सम्मानित किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंच पर समाज के हाईस्कूल इंटर पास छात्र छात्राओं को तो सम्मानित किया ही गया साथ ही साथ खेलकूद में भी अच्छी प्रतिभा रखने वाले समाज के युवाओं को सम्मान दिया। बैठक में पहुंचे संगठन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने कहा कि समाज के युवाओं के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से उनके हौसलों को पंख लगते हैं और युवा छात्र छात्रायें उन पंखों के सहारे काफी ऊंची उड़ान भर सकते हैं। समाज को चाहिए कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने में कोई कमी न रखें।

भूदेव राजपूत ने भी बैठक में आये युवाओं को संघर्ष करने व समाज की मर्यादा बनाये रखने के साथ-साथ जिले और देश का गौरव बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि तभी अपने समाज का नाम स्वतः आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत, पूर्व सभासद पुरुषोत्तम राजपूत, जिला पंचायत सदस्य रीता राजपूत, जौली राजपूत, फूल सिंह राजपूत, अचल मणी राजपूत, संगठन के कोषाध्यक्ष गयाप्रसाद राजपूत, महामंत्री ईश्वरदयाल राजपूत के अलावा जवाहर सिंह राजपूत, जिला महामंत्री महादेव राजपूत, धनीराम वर्मा, राजेश्वर सिंह, पूर्व प्रधान जदुनाथ सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।