एलपीसी लेने आये एडीओ एसटी की ट्रेन दुर्घटना में मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : विकासखण्ड बढ़पुर में पिछले 6 माह से तैनात रहे सहायक विकास अधिकारी सांख्यकीय की बीती शाम 9 बजे फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन से पैर फिसल जाने से मौत हो गयी। ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच रगड़ने से शव काफी क्षतिग्रस्त हो गया। सर्विस बुक में लिखे पते के आधार पर पहचान की गयी।

yogesh parijan[bannergarden id=”8″]

ब्लाक सूत्रों के मुताबिक योगेश कुमार सिंह पुत्र ओमप्रकाश मथुरिया निवासी कानपुर की अभी हाल में ही विकासखण्ड बढ़पुर में सहायक विकास अधिकारी सांख्यकीय के पद पर सीधी तैनाती हुई थी। बीते दो माह पूर्व 35 वर्षीय योगेश कुमार की मां की मौत हो जाने के बाद उन्होंने अपना स्थानांतरण बिल्हौर कानपुर के लिए करवा लिया।

एडीओ एस टी योगेश कुमार शनिवार को अपनी अंतिम पे शिल्प लेने के लिए विकासखण्ड बढ़पुर आये हुए थे। लेकिन बीडीओ बढ़पुर के न होने से उनकी एलपीसी शाम चार बजे बन सकी। जिससे उन्हें काफी देर हो गयी। शाम 9 बजे जाने वाली पैसेंजर के लिए उन्होंने फतेहगढ़ स्टेशन पर 08ः36 बजे टिकट खरीदा। जिसके बाद वह स्टेशन पर ही चाय नाश्ता इत्यादि करने लगे। स्टेशन पर अंधेरा होने व मौसम खराब होने के कारण वह पहले प्लेटफार्म पर बैठे रहे। लेकिन जैसे ही ट्रेन की सीटी बजी तो वह भागकर ट्रेन पर चढ़े तो उनका पैर फिसल गया।

[bannergarden id=”11″]
पैर फिसलने से योगेश कुमार पायदान में फंस गये। पायदान व प्लेटफार्म के बीच काफी दूर तक घिसटने से उनके शरीर के कई टुकड़े हो गये। रेलवे पुलिस ने जब उनके पास मौजूद झोले इत्यादि को देखा तो उसमें मिली सर्विस बुक में पते व मोबाइल नम्बर के आधार पर पहचान की गयी। मोबाइल नम्बर पर फोन कर परिजनों को सूचना दी गयी। रात में ही परिजन मौके पर पहुंच गये। रविवार को योगेश के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।