FARRUKHABAD : कलेक्ट्रेट सभागार में 2013-14 की जिला योजना बजट को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे प्रभारी मंत्री वस्त्र एवं रेशम उद्योग शिव प्रकाश बेरिया के समक्ष 96 करोड़ 11 लाख की योजना छुटपुट टोकाटाकी के बीच आखिर पारित हो गयी।
[bannergarden id=”8″]
जिलाधिकारी पवन कुमार ने मंत्री नरेन्द्र सिंह व प्रभारी मंत्री शिव प्रकाश बेरिया के समक्ष जिला विकास योजना वर्ष 2013-14 का विवरण लिखित व मौखिक रूप में रखा। जिसमें कृषि विभाग को 8 लाख, उद्यान को 2 लाख 86 हजार, गन्ना विकास को 9 लाख 67 हजार, लघु सिंचाई को 87 लाख 73 हजार, पशु पालन विभाग को एक करोड़ 85 लाख, मत्स्य पालन को दो लाख, दुग्ध विकास को एक करोड़ 31 लाख 90 हजार, वन विभाग को 74 लाख 31 हजार, सहकारिता को दो लाख, एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम एक करोड़ 55 लाख 24 हजार, ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम 4 करोड 5 लाख 10 हजार, पंचायती राज 5 करोड़ 70 लाख, 80 हजार, निजी लघु सिंचाई एक करोड, राजकीय लघु सिंचाई एक करोड 56 लाख 44 हजार, एकीकृत सौर ऊर्जा कार्यक्रम 31 लाख 24 हजार, खादीग्रामोद्योग को 25 लाख, सड़क एवं पुल विभाग को 8 करोड़ 90 लाख 30 हजार, पर्यावरण विभाग को पांच लाख, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी को 10 लाख, पर्यटन विभाग को 30 लाख, बेसिक शिक्षा को 3 करोड़, माध्यमिक शिक्षा को तीन करोड़ 32 लाख, प्रावैधिक को एक करोड़ 46 लाख 11 हजार, प्रादेशिक विकास दल को 5 लाख 50 हजार पारित किये गए.
[bannergarden id=”11″]
खेलकूद विभाग को एक करोड 50 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा विभाग को पांच करोड़ 44 लाख 33 हजार, परिवार कल्याण को 37 लाख 16 हजार, होम्योपैथिक चिकित्सा 27 लाख 98 हजार, आयुर्वेदिक चिकित्सा 73 लाख 35 हजार, ग्रामीण पेय जल 3 करोड़, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम 1 करोड़ 62 लाख 37 हजार, महामाया योजना/डा0 राममनोहर लोहिया आवास योजना को 4 करोड़, 87 लाख 60 हजार, इंदिरा आवास योजना को 3 करोड़ 42 लाख 11 हजार, नगरीय पेयजल व्यवस्था को दो करोड़ 97 लाख 48 हजार, अनुसूचित जाति कल्याण पांच करोड़ 14 लाख एक हजार, पिछड़ी जाति कल्याण 7 करोड़ 33 लाख 14 हजार, अल्पसंख्यक कल्याण 37 लाख 8 हजार, समाज कल्याण सामान्य छात्रवृत्ति पांच करोड़ 80 लाख 61 हजार, शिल्पकार प्रशिक्षण एक करोड़, समाज कल्याण 10 करोड़ 4 लाख 35 हजार, विकलांग कल्याण एक करोड़ 92 लाख 94 हजार, महिला एवं बाल कल्याण को 4 करोड़ 35 लाख 27 हजार मिलाकर कुल 96 करोड़ 11 लाख रुपये का बजट पास कर दिया गया।
इस दौरान मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, विधायक भोजपुर जमालुद्दीन सिद्दीकी, एमएलसी मनोज अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी, सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि राजेश पाठक, जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा, दृगपाल सिंह बाबी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।