व्यापार मण्डल का वाणिज्य कार्यालय में बबाल

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिला उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने दोपहर तकरीबन 11 बजे भोलेपुर स्थित वाणिज्य कर कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। व्यापारियों ने वाणिज्य कर अधिकारी पर एक मिष्ठान दुकानदार का साजिशन शोषण करने का आरोप लगाया। मामले को जैसे तैसे रफा दफा किया गया।

Vyapari[bannergarden id=”8″]

व्यापार मण्डल के प्रांतीय मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में गये एक दर्जन व्यापारी नेताओं ने वाणिज्य कर अधिकारी पर रेलवे रोड स्थित बन्नू मिष्ठान भण्डार की दुकान पर पहुंचकर सर्वे किया। दुकानदार अरविंद भारद्धाज ने अधिकारियों पर उसको प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। अरविंद वर्तमान में सबसे अधिक वाणिज्य कर देने वाले दुकानदारों में से एक हैं। भोलेपुर के वाणिज्य कर कार्यालय व्यापारी नेताओं के साथ पहुंचे कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष व व्यापारी नेता पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी ने वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्नर राम जी मिश्रा और अशोक लोधी की जमकर क्लास लगा दी। इस दौरान ददुआ ने बताया कि व्यापार कर का सर्वे बंद है। कोई भी अधिकारी किसी भी दुकान का सर्वे नहीं कर सकता है। यह निर्णय व्यापार मण्डल ने बहुत ही संघर्ष के बाद कराया है। इसके बावजूद भी 27 जून को बन्नू मिष्ठान भण्डार पर वाणिज्य कर अधिकारियों द्वारा किया गया सर्वे निंदनीय है। व्यापारियों का दबाव देख डिप्टी कमिश्नर गर्दन झुका गये।

[bannergarden id=”11″]

व्यापारियों ने भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की चेतावनी अधिकारियों को दे डाली। इस दौरान बंटी सरदार, विनोद गुप्ता, रिजवान अहमद ताज, अरविंद कुमार भारद्धाज, किशन कन्हैया सक्सेना, अंशुल मिश्रा, रमन कटियार, दीपक राठौर, पंकज गुप्ता, मोहित आदि मौजूद रहे।

पुन्नी ने बीएसएनएल महाप्रबंधक से मांगा डीजल का हिसाब
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला ने भारत संचार निगम लिमिटेड की बैठक में पहुंचकर लिखित रूप से निगम के महाप्रबंधक से डीजल की कटौती का हिसाब किताब मांगा। पुन्नी ने बीएसएनएल के सिग्नल ठीक से न आने पर भी जबाब मांगा।

पुन्नी द्वारा दिये गये लिखित पत्र में कहा गया है कि व्यापारियों द्वारा विगत दो मीटिगों में शहर की दुकानों के आगे बेकार लगे बीएसएनएल के पोलों को हटाने की बात कही गयी थी। जिन्हें अभी तक नहीं हटाया गया। साथ ही साथ जनपद के बंद बीटीएस में बचे डीजल की कटौती के बारे में जबाब मांगा है। इसके अलावा फर्रुखाबाद में 90 से 95 प्रतिशत सिग्नल आने की जगह पर 65 से 70 प्रतिशत सिग्नल आते हैं। वहीं कायमगंज में 90 प्रतिशत की जगह 50 से 40 प्रतिशत सिग्नल आ रहे हैं, इसमें कितने प्रतिशत डीजल बच रहा है। इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर लिखित में जबाब मांगा है। दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य पूर्ण प्रकाश शुक्ला ने बताया कि अगर समय से विभाग ने इन बिंदुओं पर जबाब नहीं दिया तो आगे की रणनीति तय की जायेगी।