रक्त दान कराने बाली संस्थाओ को मिला सम्मान

Uncategorized

फर्रूखाबादः रक्त दान कराने वाली शहर की कुछ संस्थाओ के प्रतिनिधियो को शुक्रवार को लोहिया अस्पताल में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार कि अध्यक्षता मे हुये सम्मान समारोह मे रक्त कराने बाली सस्था सन्त निरंकारी, सिटी पब्लिक स्कूल,सप्टेक, अभजीत साद, ओपी सिंह,अजय तिवारी आदि कि संस्थाओ को सीएमओ के द्धारा प्रमाण पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डा0 राकेश कुमार ने कहा कि रक्त से कोई समस्या नही आती और हर स्वस्थ व्यक्ति रक्त दान कर सकता है। एक व्यक्ति के रक्त दान करने से कई जिन्दगीयां बचायी जा सकती है। उन्होने कहा इससे बडा कोई दान नही होता है।
मौके पर मौजूद लोगो ने आगे भी रक्त दान शिविर लगाने व करने बाले लोगो की हर सम्भव मदद करने कि बात कही।
मौके पर लोहिया के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 नरेन्द्र बाबू कटियार के अलावा राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद के मत्री शेषनारायण सचान के साथ चन्द्रशेखर, अरूण द्धिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।