बीएड प्रवेश : दो जुलाई से होगी पूल काउंसिलिंग

Uncategorized

गोरखपुर : बीएड 2013-14 सत्र के लिए कालेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी रिक्त रह गई 42,231 सीटों को भरने के लिए कवायद शुरू हो गई है। अब दो से सात जुलाई तक पूल प्रक्रिया द्वारा इन सीटों को भरने का प्रयास किया जाएगा। राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2013 के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि जिन केंद्रों पर सीटें खाली हैं यदि उन कालेजों का प्रशासन चाहे तो पूल काउंसिलिंग के लिए सहमति दे सकता है। इसके लिए उन्हें 30 जून तक कुलसचिव दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को अवगत कराना होगा। वहीं जो अभ्यर्थी इसमें शामिल होना चाहते हैं वह 29 जून से बीएड की वेबसाइट से अपना काउंसिलिंग पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

पूल प्रक्रिया दो से सात जुलाई तक चलेगी। इसके लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय के तीन केंद्र और सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर को काउंसिलिंग केंद्र बनाया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
यह है पूल काउंसिलिंग :

– प्रवेश परीक्षा दिए वे सभी छात्र इसमें शामिल हो सकेंगे जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में एक नंबर भी पाया हो।

-अभ्यर्थी द्वारा इस प्रक्रिया में कालेज नहीं विश्वविद्यालय का विकल्प देना होता है। अभ्यर्थी को कालेज कौन सा मिलेगा यह उसकी मेरिट स्वत: तय करेगी।

– फीस पहले जमा होगी, जिसकी वापसी नहीं होती।