FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री सर्वेश कुमार सिंह ने पत्र जारी कर अवगत कराया है कि उपजा जिलाध्यक्ष अरुण कटियार द्वारा मनमाने ढंग से प्रमुख पदाधिकारियों को निष्कासित करने को अनुशासन हीनता मानते हुए फर्रुखाबाद जिला इकाई भंग की जाती है। इस आशय का पत्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप गोस्वामी को भेजा गया है। इसके साथ ही श्री गोस्वामी को जिला संयोजक भी मनोनीत कर एक सप्ताह के अंदर तदर्थ समिति के नामों की संस्तुति कर प्रदेश कार्यालय को भेजे जाने को कहा गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उपजा महामंत्री सर्वेश कुमार सिंह द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप गोस्वामी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि उनके द्वारा प्रेषित पत्र एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों से ज्ञात हुआ है कि उपजा के जिला अध्यक्ष अरुण कटियार ने मनमाने ढंग से उन्हें तथा जिला महासचिव वेदपाल सिंह समेत तीन प्रमुख पदाधिकारियों के विरुद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए संगठन से निष्कासित किया है। उनके द्वारा की गई यह कार्यवाही पूर्णतः नियम विरुद्व है। किसी भी प्रदेश पदाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने का अधिकार जिला इकाई को नहीं है तथा जिला महासचिव के खिलाफ कोई कार्यवाही साधारण बैठक में नहीं की जा सकती है।
उपजा महामंत्री सर्वेश कुमार ने कहा कि तदर्थ समिति बनाये जाने तक श्री गोस्वामी को पुनः जिला संयोजक मनोनीत किया जाता है। श्री गोस्वामी से एक सप्ताह में तदर्थ समिति के लिए नामों की संस्तुति प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करने के लिए कहा गया है। इस सम्बंध में पत्र जिलाध्यक्ष अरुण कटियार, डीएम व एसपी को भी भेजा गया है।
ज्ञात हो कि कल ही वर्तमान अध्यक्ष ने मनमाने ढंग से पदाधिकारियो का निष्कासन कर नया महासचिव और उपाध्यक्ष घोषित कर दिया था| सूत्रों के अनुसार अब एक नयी प्रेस क्लब का गठन किया जायेगा जिसमे सभी NWJ शामिल होकर एक छतरी के नीचे आयेंगे| इसका नाम भी NW जर्नलिस्ट एशोसियेशन रखे जाने की सम्भावना है| कई पत्रकार इस NW के फुल फार्म बारे में पूछते भी दिखे| कुछ लोगो का कहना है कि ये NWJ नॉन वर्किंग जर्नलिस्ट भी हो सकता है| हालाँकि इसकी अभी पुष्ठी नहीं हुई है|