शादी का झांसा देकर शिक्षक ने किया आंगनबाड़ी को गर्भवती, बलात्‍कार का आरोप

Uncategorized

FARRUKHABAD : यह कहानी फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर निवासी प्रीती की है। प्रीती के द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायतीपत्र के अनुसार बीते कुछ दिन पूर्व उसकी शादी सहायक अध्यापक अरुण कुमार के साथ तय हुई थी। शादी तय होने के बाद अरुण की मां, बहन व भाई ने उसके घर आकर गोद भराई भी कर दी। इस बीच अरुण ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये, व शिकायत करने पर शादी तोड़ने की धमकी देता रहा। लेकिन अब गर्भवती होने की बात सामने आने अरुण ने शादी तोड़ से इनकार कर दिया है। प्रीति ने शिक्षक के विरुद्ध बलात्‍कार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है।

[bannergarden id=”8″]

प्रीती ने एसपी से शिकायत की है कि वह तीन वर्ष से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर तैनात है। उसकी शादी सहायक अध्यापक अरुण कुमार से तय हुई थी। अरुण की बहन उसे अपने घर पर लेकर गयी जहां उसने चाय नाश्ता कराने के बाद एक कमरे में थोड़ी देर में आने की बात कहकर छोड़कर चली गयी। कुछ समय बाद अरुण उसके कमरे में आया और कमरा बंद करके जोर जबर्दस्ती करने लगा। काफी चीखने चिल्लाने पर भी वह नहीं माना और अपने मकसद में कामयाब हो गया। जिससे वह गर्भवती हो गयी। लेकिन जब अरुण कुमार को उसके गर्भवती होने की बात पता चली तो उसने शादी से इंकार करते हुए दहेज में 10 लाख रुपये देने की बात कही व गर्भपात कराने के लिए जोर देने लगे।

[bannergarden id=”11″]

युवती ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है कि शिक्षक अरुण कुमार पर दहेज मांगने व शादी से पहले बलात्कार करने के मामले में कार्यवाही की जाये।