दिन दहाड़े स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के घर से हजारों के नगदी जेबर चोरी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहिया कैम्पस के टाइप द्वितीय स्थित मकान नम्बर 45 में रह रहे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मोहम्मद काशिम अली के घर चोरों ने दिन दहाड़े ताला तोड़कर हजारों के नगदी जेबर उड़ा दिये। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

police[bannergarden id=”8″]

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मोहम्मद काशिम अली मोहम्मदाबाद में तैनात हैं। बीते रविवार को उनकी पत्नी मैनाज वानो कानपुर के सरसोली स्थित अपने मायके चली गयीं। घर पर मोहम्मद काशिम अली अकेले थे। बुधवार को काशिम अली ड्यूटी पर जाने के लिए निकले और मुख्य द्वार पर ताला डालकर चले गये। शाम 7 बजे जब वह लौट कर आये तो उनके मुख्य दरबाजे का ताला टूटा पड़ा था। ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और कमरे का दरबाजा खोला, बैड के गद्दे के नीचे रखी चाबी के गुच्छे से अलमारी का ताला खोल लिया और उसमें रखे 16 हजार रुपये नगद के अलावा एक मंगलसूत्र, चार कंगन, एक अंगूठी व अन्य गहने चोरी कर लिये और धीरे से निकल गये।

[bannergarden id=”11″]

मामले की सूचना स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी काशिम अली ने लिखित रूप में कोतवाली में दी। जानकारी होने पर शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जायेगी।