लखनऊ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2013 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा के आवेदन पत्र 10 जुलाई तक जमा होंगे। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने दी है।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा का शुल्क राजकोष में जमा करके आवेदन पत्र, कोष पत्र की मूल प्रति और मुख्य परीक्षा के अंकपत्र की प्रमाणित प्रति 10 जुलाई तक जिला मुख्यालय के अग्रसारण केंद्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जमा की जाएगी। परीक्षार्थी को परीक्षा शुल्क और अंकपत्र शुल्क के रूप में 256.50 रुपये जमा करने होंगे। बालकों के लिए पंजीकरण केंद्र जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज और बालिकाओं के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज निर्धारित किये गए हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) में अनुत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 20 से 25 जुलाई के बीच संबंधित प्रधानाचार्यों और परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा करायी जाएगी। संबंधित प्रधानाचार्य ऐसे परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन से संबंधित अंकों की सूची 30 जुलाई तक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में उपलब्ध करा देंगे। आवेदन पत्र का परिषद माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।