लखनऊ : माननीयों की भारी भरकम सुरक्षा को लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जवाब-तलब किये जाने के बाद राज्य सरकार ने सुरक्षा का नये सिरे से निर्धारण किया है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा कुछ खास लोगों की जेड प्लस सुरक्षा बहाल रखी गयी है जबकि केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के यूपी भ्रमण के दौरान जेड प्लस की सुरक्षा बनाये रखने का निर्णय लिया गया है।
सूबे में 11 माननीयों को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गयी है, जबकि नौ को जेड श्रेणी प्रदान की गयी है। विधि आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष न्यायमूर्ति धर्मवीर शर्मा को प्रदेश भ्रमण के दौरान जेड श्रेणी सुरक्षा मिलेगी। सुरक्षा समिति ने सम्यक विचारोपरांत सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल की जेड श्रेणी की सुरक्षा का औचित्य न पाते हुए उन्हें प्रदेश भ्रमण के दौरान वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। छह को वाई श्रेणी सुरक्षा एस्कोर्ट के साथ दी गयी है। गाजियाबाद के आशु मलिक की वाई श्रेणी सुरक्षा बहाल है, लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रदत्त सुरक्षा को वापस लेने को कहा गया है। विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित और मुकेश शर्मा की सुरक्षा में वाई श्रेणी के मानक से ज्यादा लगे पुलिसकर्मी हटाये गये हैं। टू जी स्पेक्ट्रम के गवाह गाजियाबाद निवासी आचार्य आशीष बाथम और दिल्ली निवासी रामजी सिंह कुशवाहा को यूपी भ्रमण के दौरान वाई श्रेणी सुरक्षा मिलेगी। विधान परिषद सदस्य मुकुल उपाध्याय को अदालत के आदेश पर उपलब्ध कराई गयी वाई श्रेणी सुरक्षा वापस करने का निर्णय लिया गया है।
जेड प्लस सुरक्षा
बीएल जोशी-राज्यपाल, अखिलेश यादव–मुख्यमंत्री, मुलायम सिंह यादव, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, मायावती, रामनरेश यादव-पूर्व मुख्यमंत्री, डॉ. मुरली मनोहर जोशी-पूर्व केन्द्रीय मंत्री, विनय कटियार- सांसद, अशोक सिंघल- कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जेड श्रेणी
नरेश अग्रवाल-सांसद, श्रीप्रकाश जायसवाल-केन्द्रीय मंत्री, लालजी टंडन-सांसद, एसयू खान-न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, सुधीर अग्रवाल-न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, धर्मवीर शर्मा- अध्यक्ष विधि आयोग उत्तराखंड, मोहम्मद आजम खां-मंत्री उत्तर प्रदेश, शिवपाल सिंह यादव-मंत्री उत्तर प्रदेश, प्रमोद तिवारी-विधायक।
वाई श्रेणी (एस्कोर्ट सहित)
अजय कुमार अग्रवाल- अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, आशु मलिक-गाजियाबाद, प्रदीप माथुर-नेता कांग्रेस विधान मंडल दल, कलराज मिश्र-विधायक, श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित-विधायक, अविनाश मिश्र-निरीक्षक एटीएस।
वाई श्रेणी
बाल कुमार पटेल- सांसद, शैलेन्द्र यादव ललई-विधायक, जगदम्बिका पाल- सांसद, नसीब पठान- नेता कांग्रेस विधान मंडल दल, श्री 108 महंत नरेन्द्र गिरी- मठ बाघम्बरी गद्दी इलाहाबाद, अजय कपूर-विधायक, ठाकुर दलवीर सिंह- नेता रालोद, ओमप्रकाश बाबा- विधायक, आचार्य आशीष बाथम-गाजियाबाद, रामजी सिंह कुशवाहा- ज्वाइंट वायरलेस एडवाइजर, धर्मेन्द्र यादव- सांसद, मुकेश शर्मा, ब्रजभूषण शरण सिंह- सांसद, राजकुमारी रत्ना सिंह-सांसद।
एक्स श्रेणी
संग्राम सिंह यादव-विधायक, अनुप्रिया पटेल- विधायक, योगी आदित्य नाथ- सांसद, हासिम अंसारी।