FARRUKHABAD : बुधवार को नाम वापसी के अंतिम समय में अनुसूचित जाति महिला सीट से प्रत्याशी अर्चना द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिये जाने के बाद अंजू निर्विरोध निर्वाचित हो गयी है। एक नगर निकाय से केवल एक ही पद भरा जा सकने की बाध्यता के चलते अब जिला योजना समिति के चुनाव से सामान्य वर्ग के मोहम्मद असलम, सामान्य महिला की रमला राठौर, पिछड़ा वर्ग के उदयभान व संजय कटियार का पत्ता साफ हो गया है। अब केवल अनारक्षित, अनारक्षित महिला व पिछड़ा वर्ग के एक एक पदों पर कायमगंज, कंपिल, शमसाबाद, मोहम्मदाबाद व कमालगंज के प्रत्याशियों का चयन 30 जून को होने वाले मतदान में होगा।
जनपद में जिला योजना समिति के चुनाव के लिए निर्वाचित होने वाले नगर पालिका व नगर पंचायतों के सदस्यों के चुनाव के बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन कायमगंज नगर पंचायत से अर्चना का नाम वापसी हो जाने से एक नया मोड़ ले लिया है। अर्चना द्वारा नामांकन वापसी लिए जाने से एक मात्र बची अनुसूचित जाति महिला प्रत्याशी अंजू निर्विरोध निर्वाचित हो गयी। खेल होते देख सामान्य महिला सीट से नामांकन करने वाली रमला राठौर ने काफी विरोध किया लेकिन उनकी एक न चली। यहां तक कहा गया कि कायमगंज अनुसूचित जाति की अर्चना का नाम वापसी कायमगंज के अन्य किसी प्रत्याशी से समझौता किया जा सकता है, जिसका खुलासा 30 जून को चुनाव के समय ही हो सकेगा।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
विदित हो कि जनपद में जिला योजना समिति के चुनाव हेतु नगर पालिका व नगर पंचायतों से चार सदस्यों का चुनाव किया जाना है, जिनमें एक पद अनारक्षित, एक आरक्षित महिला, एक अनुसूचित जाति महिला आरक्षित, एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग का है। जिसमें अनुसूचित जाति महिला का एक ही नामांकन पूरे जनपद में होने से अंजू का फर्रुखाबाद से निर्विरोध चयन कर लिया गया। अंजू के निर्विरोध चयन के बाद फर्रुखाबाद से अन्य नामांकन करने वाले सदस्य रमला राठौर, मोहम्मद असलम, संजय कटियार, उदयभान का पत्ता साफ माना जा रहा है। हांलाकि 30 जून को होने वाले चुनाव में इन सभी का नाम बैलट पेपर में शामिल तो किया जायेगा, लेकिन एक क्षेत्र से एक ही सदस्य का चुनाव किये जाने की बाध्यता के चलते इनका कोई महत्व नहीं माना जा रहा है।
वहीं 30 जून को होने वाले चुनाव में सामान्य वर्ग से मोहम्मद असलम, सुनील, महेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, मुकेश गिरी, प्रेम कमल, सामान्य महिला वर्ग से रमला राठौर, फरीदा ताहिर, विमला देवी, रशमी, अनुसूचित जाति महिला से अंजू, पिछड़ा वर्ग पुरुष से उदयभान, जितेन्द्र, शालिनी, संजय कटियार व संदीप कुमार के लिए मतदान कराया जायेगा।