राहत विज्ञापन में सोनिया-बहुगुणा की मुस्कराती तस्वीरों पर हुआ विवाद

Uncategorized

sonia gandhi vigyapanनई दिल्ली। उत्तराखंड में प्रलयंकारी बाढ़ से हुई तबाही में हजारों परिवार बर्बाद हो गए। पूरा देश इस आपदा से हुई तबाही से दुखी है। लेकिन राहत कार्यो को लेकर छपा एक विज्ञापन भी अब उत्तराखंड बर्बादी पर हो रही चर्चाओं का हिस्सा बन गया है। सोमवार को उत्तराखंड सरकार ने छवि सुधारने के नाम पर अखबारों में जो विज्ञापन छपवाए, उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की मुस्कुराती हुईं तस्वीरें छापी गईं। दोनों नेताओं की मुस्कुराती तस्वीरों के चलते उत्तराखंड सरकार लोगों के निशाने पर है। लोग इसे संवेदनहीनता मान रहे हैं।

उत्तराखंड सरकार ने मुसीबत की घड़ी में साथ रहने की प्रतिज्ञा वाले विज्ञापन में आम लोगों तक पहुंचाई गई राहत के बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। सेना से आगे सरकार का नाम जोड़ते हुए 83 हजार लोगों को बचाने का दावा किया गया है। जबकि बचाव अभियान सेना के बलबूते ही चल रहा है।

हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने इस गलती को सुधारते हुए अखबारों में नया विज्ञापन जारी किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]