शिंदे के बदले सुर, कहा- मोदी चाहें तो जा सकते हैं उत्तराखंड

Uncategorized

नई दिल्ली। आपदाग्रस्त उत्तराखंड में राहत कार्य को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद गृहमंत्री सुशील शिंदे ने अपना बयान बदल लिया है। कल तक वीआईपी नेताओं को बचाव-राहत कार्य के दौरान उत्तराखंड से दूर रखने की बात कहने वाले शिंदे ने आज कहा कि उत्तराखंड कोई भी जा सकता है। शिंदे ने कहा कि राज्य में किसी के जाने पर कोई रोक नहीं है।

शिंदे ने कहा कि शुरुआती दिनों में कठिनाई के कारण उन्होंने ऐसी सलाह दी थी। किसी के भी उत्तराखंड जाने पर रोक नहीं है। राहुल गांधी पर अलग नियम होने पर सुशील शिंदे ने कहा, अब मोदी भी उत्तराखंड जाना चाहें तो जा सकते हैं।

sushil-kumar-shinde630
जानकारों को मानें तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रभावित इलाकों का दौरा करने और बीजेपी नेता नरेंद्र को इसकी इजाजत न देने से उठे विवाद के बाद शिंदे को अपना रुख बदलने पर मजबूर होना पड़ा है। बता दें कि मोदी को प्रभावित इलाकों में जाने की इजाजत नहीं मिली थी। जबकि राहुल गांधी आपदा के 8 दिन बाद प्रभावित इलाकों में गए और लोगों का हालचाल जाना।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसे लेकर जमकर विवाद छिड़ा और बीजेपी ने इसे सरकार का दोहरा रवैया करार देते हुए कांग्रेस और सरकार पर हमला बोला। उधऱ, कांग्रेस ने राहुल का बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पार्टी की तरफ से कहा गया कि राहुल आम नागरिक की हैसियत से उत्तराखंड गए, न कि एक राजनीतिज्ञ के तौर पर।