FARRUKHABAD : जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार के लिए एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कवायद की गयी है। फतेहगढ में शहीद लेफ्टिनेंट कमांडेंट कौशलेन्द्र सिंह राठौर के नाम पर एलोपैथिक चिकित्सालय शुरू किया गया। चिकित्सालय का उदघाटन होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने किया। वहीं पहले से कार्यक्रम तय न होने से अस्पताल की साफ सफाई मंत्री के आने के बाद आनन फानन में की गयी।
उदघाटन के दौरान सीएमओ राकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था की गयी है। जिसमें अभी मात्र ओपीडी ही शुरू की जा सकी है। अस्पताल में 3 डाक्टरों की तैनाती फिलहाल कर दी गयी है। जिनमें डा0 आशा अरोड़ा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 इफ्तिखार अली सर्जन व डा0 अमित श्रीवास्तव फिजीशियन शामिल हैं। अस्पताल में कुल 11 कर्मचारियों की व्यवस्था की गयी है।
वही अस्पताल उदघाटन के लिए मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के पहुंचने के बाद एसीएमओ कालिका प्रसाद ने आनन फानन में सफाई करवायी।
[bannergarden id=”11″]