UPPCS: 26 जून, 558 केंद्र, 4 लाख से ज्यादा छात्र

Uncategorized

19june2010exam hallउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 26 जून को प्रदेश के 24 जिलों के 558 केन्द्रों पर होगी। ऑनलाइन फार्म मांगे जाने के बाद पहली ही बार में परीक्षार्थियों की संख्या चार लाख के पार पहुंच गई।

संख्या बढ़ने के कारण ही इस बार आयोग को रविवार छोड़ दूसरे दिन परीक्षा आयोजन को विवश होना पड़ा है। आयोग की सबसे प्रमुख परीक्षा पीसीएस में इस बार कुल 440500 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

परीक्षा पैटर्न में बदलाव और पीसीएस परीक्षा में शामिल होने की आयु सीमा 35 से 40 वर्ष किए जाने के बाद इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गई है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पहले से घोषित परीक्षा तिथि नौ जून से बढ़ाकर 26 जून इसीलिए की गई। इसी तिथि पर दूसरी परीक्षाएं पड़ने से आयोग को मनचाहे परीक्षा केन्द्र भी नहीं मिल रहे थे। अब रविवार के अतिरिक्त तिथि तय करने से केन्द्र आवंटन की परेशानी दूर हो गई है।

लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक पीएन दुबे ने बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने से मिली सहूलियत के कारण इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए प्रदेश के 21 जिलों में पहले केन्द्र बनाए गए थे। संख्या बढ़ने के बाद तीन जिलों में अतिरिक्त केन्द्र की व्यवस्था करनी पड़ी।