फर्रूखाबादः शहर में नगर पालिका कि क्या स्थित है, और वह किस तरह से काम कर रही है ये आम जनता को शायद अब इस बात की शिकायत करने का भी हक नहीं है। क्योंकि जब पांच साल तक यही सबकुछ भुगतने के बाद यदि हम दोबार पूर्व अध्यक्ष की पत्नी को ही दोबारा अध्यक्ष चुनते हैं तो शिकायत का हमारा हक प्राकृतिक रूप से स्वयं ही समाप्त हो जाता है। हल्की बरसात मे ही उसकी पोल हर बार खुल जाती है। और जब मूसलाघर बारिश कि बात हो तो कहने ही क्या हर तरफ पानी ही पानी दिखाई देता है। सोमवार को प्रातः से ही शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से नगर पालिका कि पोल खोल कर रख दी। जल भराव के कारण नगर पालिका अध्यक्ष तो नहीं पर हां पूरा शहर जरूर ‘पानी-पानी’ हो गया।
बीते कुछ दिनो पूर्व जिलाधिकारी पवन कुमार ने शहर के तलैया मोहल्ला का नाला साफ करने के निर्देश नगर पालिका को दिये थे। जिसके बाद नगर पालिका ने जिलाधिकारी के आदेश पर खानापूरी कर दी और स्थित पूर्व कि तरह ही रही। सोमवार को हुई बारिश मे तलैया मोहल्ला तो तलैया बना ही साथ ही साथ मदारवाडी, इस्माइलगंज सानी, ग्राटगंज,गंगानगर कालोनी, साहवगंज चौराहा, के अलावा बीबीगंज, बंगसपुरा मे जल भराव हो गया। राजकीय इन्टर कालेज फर्रूखाबाद में भी पानी भर गया।
बारिश मे लालदरवाजा स्थित चुंगीवाली गली मे प्रेमचन्द्र कुशवाह के मकान के सामने नाला के किनारे बनी सड़क भी टुट गयी। सड़क टूटने से कई मकानो पर संकट के बादल मडराने लगे है। नाले का पानी घरो मे घुस गया। वही ग्राम ढिलावल के मुख्य मार्ग पर सड़क पहले से ही टुटी हुई और बारिश होने से तालाब मे बदल गयी।
कम से कम पांच साल तक तो शहरवासियों को इन परिस्थितियों से गुजरना ही पड़ेगा। पांच साल फिर इन्ही टूटी सडको, बजबजाती नालियो को ठीक कराने का भरोसा देकर कोई नेता जाति-धर्म के नाम पर अध्यक्ष बन जायेगा और स्थित फिर वैसी कि वैसी ही रहेगी।
आइये देखिये जेएनआई के कैमरे की नजर से शहर के हालात-