फर्रुखाबाद: सोमवार प्रात: तेज बारिश के दौरान ढिलावल क्रासिंग पर पटरी के नीचे की जमीन तेज बारिश में अचानक कई फिट धंसक गयी जिससे पटरियां हवा में झूल गयीं। उसी समय कानपुर की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को सामने से आता देख क्रासिंग का की-मैन राजनरायन ने भाग कर सामने से आ रही कालिंदी एक्सप्रेस को रोका। समय रहते जानकारी हो जाने से बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी।
ग्राम ढिलावल स्थित क्रासिंग संख्या 86-सी से फर्रुखाबाद स्टेशन से पूर्व सोमवार सुबह बारिश के दौरान सवा नौ बजे अचानक पटरी के नीचे की मिट्टी कई फिट घंसक गयी। जिससे पटरियां हवा में झूलने लगीं। सामने से आरही कलिंदी एक्सप्रेस को आते देख क्रासिंग की-मैन राजनरायन बुरी तरह घबरा गया। उसने कालिंदी एक्सप्रेस को खतरे का सिगनल देकर जैसे-तैसे रोका। घटना की सूचना सेक्शन इंचार्ज टीआर मीना ने मौके पर पहुंच कर मरम्मत कराया। तब कहीं जाकर साढ़े दस बजे ट्रेन को रवाना किया जा सका। बहरहाल की-मैन की तत्परता से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। उल्लेखनीय है कि इसी क्रासिंग पर पूर्व में एक बार गैस सिलिंडरों से भरे ट्रक का ट्रेन से टकरा जाने का भी हादसा हो चुका है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]