धामपुर: दो सहेलियों ने साथ जीने-मरने की कसमे खाकर शादी रचा ली। फिर वे दोनों सहारनपुर में रहने लगीं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस जब दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची तो युवतियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
दोनों युवतियों ने पुलिस को बताया कि दोनों में करीब आठ माह पहले प्रेम हुआ था। उन्होंने पांच मार्च 2013 को मंदिर में शादी की। 29 मई को दोनों शहर छोड़कर सहारनपुर में किराए के मकान में रहने लगीं।
उधर, जब इन युवतियों के अचानक एक साथ लापता होने की खबर परिजनों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल जीएस ग्रेवाल के अनुसार अलग-अलग समुदाय की दोनों युवतियां पहले एक ही स्कूल में शिक्षिका थीं। दोनों को शनिवार सुबह सहारनपुर से हिरासत में लिया गया। दोनों वहां पति-पत्नी के रूप में किराए के मकान में रह रही थीं।
वे तो काम पर हैं!
पुलिस के अनुसार, शादी के बाद तथाकथित पति बनी युवती रोजाना काम पर जाती थी तो दूसरी युवती गृहिणी की तरह घर संभालती थी। पुलिस जब सहारनपुर पहुंची तो पत्नी बनी युवती ने बताया कि उसके पति काम पर गए हुए हैं।
वहीं, पति बनी युवती का कहना था कि वह अपनी पत्नी से केवल घर का रोटी-पानी का काम कराती है। वह सहारनपुर में कॉलेजों में किताबों को बुक कराने का काम करती थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
प्रेम करना अपराध है क्या!
कोतवाली पहुंचने पर युवतियों के परिजन और आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। परिजनों ने जब दोनों से घर चलने को कहा तो दोनों ने साफ कह दिया कि वह कभी अलग नही हो सकतीं। यदि किसी ने ऐसा करने का प्रयास किया तो जान दे देंगी।
युवतियों ने पुलिस और वहां मौजूद लोगों से जानना चाहा कि क्या इस प्रकार से आपस में प्रेम करना अपराध है? नहीं है तो उन्हें क्यों तंग किया जा रहा है। कई घंटे चले इस ड्रामे के बाद जब परिजन सख्त हुए तो पुलिस ने लिखा-पढ़ी के बाद दोनों को परिजनों को सौंप दिया।