रिजवी को अनुशासनहीनता पर नोटिस

Uncategorized

mulayam singh yadavलखनऊ : प्रदेश सरकार की आलोचना करने वालों पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए सपा ने बलिया के सिकंदरपुर क्षेत्र से विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

शुक्रवार को विधूना क्षेत्र के विधायक प्रमोद गुप्ता के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई के बाद लगातार दूसरे दिन भी सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ा रवैया बनाए रखा। सरकार की सार्वजनिक आलोचना करने का पार्टी का अनुशासन तोड़ने की जद में लेते हुए स्पष्ट कर दिया कि किसी के साथ रियायत न बरती जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता चौधरी ने बताया प्रेस के जरिए सरकार के कामकाज पर टीका टिप्पणी करने से पार्टी की छवि खराब होती है। प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक रिजवी से एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उल्लेखनीय है शुक्रवार को विधूना क्षेत्र के विधायक प्रमोद गुप्ता द्वारा प्रदेश सरकार के कामकाज की मीडिया के समक्ष आलोचना की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए विधायक प्रमोद गुप्ता को बर्खास्त कर दिया गया था।