उत्तराखण्ड के पीड़ितों की सलामती के लिए समाजसेवियों ने दीं आहुतियां

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तराखण्ड में आयी भीषण आपदा के पीड़ितों की सलामती के लिए हनुमान मंदिर भोलेपुर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में विभिन्न समाजसेवियों ने आहुतियां देकर श्रद्धालुओं की सलामती की दुआ की।

havan yagजिला युवा उद्योग व्यापार मण्डल कंछल गुट की ओर से मोहित गुप्ता जिला उपाध्यक्ष व तनु कुदेरिूा जिला महामंत्री के नेतृत्व में हनुमान मंदिर भोलेपुर में हवन यज्ञ में आहुतियां देकर उत्तराखण्ड प्रदेश में तीर्थ स्थान पर आये हुए कुदरत के कहर भीषण आपदा से लापता श्रद्धालुओं और हजारों संख्या में फंसे श्रद्धालु गण की सही सलामती के लिए दुआ की। युवा व्यापारियों और हनुमान मंदिर महंत बालकदास के साथ साधु सन्तों ने पंण्डित आचार्य ज्ञान प्रकाश की ओर से कराये गये यज्ञ में मंत्रोच्चारण के बीच आहुतियां डालीं।

[bannergarden id=”11″]

आहुतियां डालने के बाद सभी लोगों ने श्रद्धालुओं की सलामती और इस प्रकार का कुदरती कहर भविष्य में न आने के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान विशाल शुक्ल, राज, अंकित मिश्रा, अंशुल मिश्रा, जीतू पाल, रश्मी सिन्हां, जे डी यादव, अमन पाल, अनु कुदेशिया, राजू राठौर, सुमित अवस्थी, विशाल शुक्ला, रोहित मिश्रा, सुमित सक्सेना, रमन कटियार, मनीष पाल, कृष्ण पाल, संजय राठौर, सचिन देव यादव, सुनील कुमार, नवीन चौधरी, रवि आदि ने भी आहुतियां देकर सलामती की दुआ की।
[bannergarden id=”8″]