FARRUKHABAD : फतेहगढ़ के तिर्वा कोठी निवासी एक किशोरी अपने रिश्तेदारी गांव के ही एक युवक के साथ बीते दिनों कहीं चली गयी थी। प्रेमी युगल ने 14 जून को ही कोर्ट मैरिज भी कर ली। किशोरी के पिता ने कोतवाली फतेहगढ़ में लापता किशोरी की सूचना दर्ज करायी थी। पुलिस ने शनिवार को किशोरी व उसके प्रेमी को उसके घर से धर दबोचा। किशोरी को कोर्ट में वयान दर्ज कराने के लिए पेश किया गया है, अब किशोरी के परिजनों व प्रेमी के परिजनों की सांसे किशोरी के वयानों पर अटकी हुई हैं। देखना यह है कि किशोरी अपने प्रेमी के पक्ष में वयान देती है या परिजनों के।
विदित हो कि हरदोई जनपद के ग्राम सरह निवासी रामू राजपूत पुत्र रामसेवक की अपने ही गांव की रहने वाली हाल निवासी तिर्वा कोठी फतेहगढ़ की अपने रिश्तेदार लड़की रजनी से आंखें चार हो गयीं। दोनों ने एक साथ मरने जीने की कसमें खाईं तो घर से रफूचक्कर हो लिए। 14 जून को दोनो ने कोर्ट मैरिज भी कर ली। इधर किशोरी रजनी के पिता ने कोतवाली फतेहगढ़ में रजनी के कहीं चले जाने की सूचना दर्ज करायी।
[bannergarden id=”11″]
परिजनों की निशानदेही पर पुलिस ने रामू राजपूत व उसकी प्रेमिका रजनी को उसके ही घर शरह से बरामद कर कोतवाली फतेहगढ़ ले आयी। जहां रामू व रजनी के परिजन भी पहुंच गये। पुलिस ने लड़की के वयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जिसके बाद रामू व रजनी के परिजनों की सांसें अटकी हुई हैं। आखिर रजनी किसके पक्ष में वयान देगी इस पर अभी पर्दा उठना बाकी है। यदि लड़की ने अपने प्रेमी से बगावत कर दी तो प्रेमी कई संगीन धाराओं में जेल काटने को मजबूर होगा और यदि पक्ष में वयान दिये तो साथ-साथ जीने का सपना पूरा हो जायेगा, शायद यही विचार कोतवाली फतेहगढ़ में बैठे रामू के मन में भी आ रहा है।