uptet: टीइटी परीक्षार्थी घर बैठ कर करेंगे स्वयं का आंकलन

Uncategorized

शिक्षक पात्रता परीक्षा नियामक बोर्ड ने पहली बार परीक्षार्थियों की सहूलियत लिए नया नियम लागू किया है। इसमें वह परीक्षा देने के बाद घर बैठक अपने पास व फेल होने का स्वयं आंकलन कर सकेंगे। इसमें परीक्षा के दौरान दी जाने ओआरएम सीट में एक प्रश्नपत्र वह घर ले जाएंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
परीक्षा नियामक बोर्ड ने मूल्यांकन से लेकर परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार ओआरएम सीट को तीन प्रारूपों में तैयार करवाया है। इसमें परीक्षा के बाद एक सीट को सफेद रंग के कपड़े में सील किया जाएगा, जिसका मूल्यांकन होगा। एक सीट को लाल रंग के कपड़े में सील किया जाएगा, जिसको परीक्षा नियामक बोर्ड के सचिव को भेजा जाएगा। तीसरी प्रति परीक्षार्थी अपने साथ घर ले जा सकेंगे। इसमें वह घर जाकर हल किए प्रश्न के उत्तर का मिलान कर अपने पास व फेल होने का आंकलन कर लें। अब तक हो चुकी परीक्षाओं में ऐसा प्रावधान नहीं था। इससे परिणाम आने तक परीक्षार्थियों में भ्रम की स्थिति बनी रहती थी। यह नियम लागू होने से टीइटी परीक्षार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी।