FARRUKHABAD : दिनों दिन गंगा में बढ़ रहे जल स्तर से अब चेतावनी बिंदु से पानी कुछ ही नीचे रह गया है। बीती रात आये जलजले ने गंगा क्षेत्र के आस पास के सैकड़ों गांवों में हजारों बीघा खेती को जलमग्न कर दिया। ग्रामीणों ने गंगा के विकराल रूप को देखते हुए पलायन भी शुरू कर दिया है। प्रशासन भी हर संभव कोशिश में लग गया है। अभी और पानी बढ़ने की पूरी संभावना जतायी जा रही है। गंगा का जल स्तर दोपहर साढ़े 12 बजे 136.50 मीटर रिकार्ड किया गया जोकि चेतावनी बिंदु से मात्र 15 सेन्टीमीटर नीचे रह गया।
उत्तराखण्ड में हुई मूसलाधार बारिश से जहां हजारों जिंदगियों को काल के ग्रास में शमां दिया और कई हजार लोग अभी भी उत्तराखण्ड में पहड़ों इत्यादि मे फंसे हुए हैं। उत्तराखण्ड के उस जलजले के पानी का कुछ असर अब गंगा में भी साफ दिखने लगा है। उफना रहे पानी ने रात में विकराल रूप लेना शुरू किया तो आस पास के सैकड़ों गांव चपेट में आते नजर आ रहे हैं। फसल पहले ही पानी में डूब चुकी है। गंगा का जल स्तर बढ़ने से चपेट में आने वाले गांवों में हलचल साफ नजर आ रही है। चाचूपुर प्राथमिक विद्यालय के अलावा अन्य कई स्कूल भी बाढ़ के पानी की चपेट में आ गये हैं। जिससे पानी लवालव भरा हुआ है। लोगों ने स्थिति को भांपते हुए पलायन भी शुरू कर दिया है।