टिकेट की माया! भाजपा की बैठक में जब दिखे मुन्नूबाबू तो गायब हुए मुकेशबाबू

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के जेल भरो आंदोलन को लेकर आवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में बुलायी गयी बैठक में महीनों बाद पहुंचे पूर्व सांसद मुन्नूबाबू चर्चा का विषय बने रहे। बैठक में 28 तारीख को जेल भरो आंदोलन होने की घोषणा की गयी।

bjp meating[bannergarden id=”8″]

तीसरी बार बदली भाजपा जेल भरो आंदोलन की तारीख पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार की अध्यक्षता में बुलायी गयी बैठक में आंदोलन के विषय में चर्चा की गयी। प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था, बिजली संकट के विरोध में होने वाले जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीत बनी। जिसमें कहा गया कि जेल भरो आंदोलन के दिन क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद मिश्रा का आना भी तय है।

ज्यादातर भाजपा के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखने वाले पूर्व सांसद मुन्नूबाबू अर्शे बाद इस बैठक में शिरकत करने पहुंचे तो आपस में कानाफूसी शुरू हो गयी। एक तरफ लोकसभा टिकट के दावेदार मुकेश राजपूत का बैठक में न पहुंचना और अर्शे बाद पूर्व सांसद का कार्यक्रम में आना कौतूहल का विषय बना रहा।

[bannergarden id=”11″]

इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री सत्यपाल सिंह, किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुशील शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष डा0भूदेव राजपूत, मिथलेश अग्रवाल, डा0 राजेश्वर सिंह, मान सिंह पाल, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी, दिलीप भारद्धाज, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता सक्सेना, सुमन राठौर आदि मौजूद रहे।