तहसीलदार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, मनरेगा से तटबंध बनवाने के निर्देश

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : बाढग़्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए हर सम्भव सहायता पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश पर आज तहसीलदार कायमगंज रामजी ने शमसाबाद के गंगातट ढाईघाट क्षेत्र में बसे गांव कासिमपुर तराई,खानआलमपुर,गन्डुआ का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।

ganga flood 4[bannergarden id=”8″]

वहां पहुंचे तहसीलदार को ग्रामीण उस स्थान पर ले गये जहां ग्रामीणों ने गत वर्ष बाढ़ के समय श्रमदान करके एक अस्थायी तटबंध बनाया था। यह तटबंध अब क्षतिग्रस्त हो चुका है। ग्रामीणों के अनुसार यदि यह तटबंध पुन:सही ढंग से बना दिया जाए तो गांव में बाढ़ का खतरा बहुत हद तक कम हो सकता है। स्थलीय निरीक्षण कर तहसीलदार ने मौके पर ग्राम प्रधान मुन्नालाल को बुलवाया।

[bannergarden id=”11″]

उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि वे इस तटबंध की मरम्मत सही ढंग से मनरेगा योजना के अन्तर्गत करायें । यहां से चलकर तहसीलदार कम्पिल क्षेत्र के गांव इकलहरा,कारव,पुन्थर आदि का जायजा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की और हल्का लेखपाल को सतर्क रहने का निर्देश दिया। लेखपाल से कहा कि वह ग्रामीणों को सचेत रहने की जानकारी देकर उन्होंने आपदा राहत केन्द्रों के फोन नम्बर भी बतायें। जिससे किसी भी सम्भावित खतरे की जानकारी ग्रामीण समय रहते केन्द्रों को दे सकें और समय पर ग्रामीणों को बचाव एवं राहत उपलब्ध करायी जा सके।