FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कायमगंज बाईपास की गुमटी नम्बर 157 सी/ 2ई के निकट 55 वर्षीय ट्रक चालक रामप्रकाश पुत्र बैजनाथ पाण्डेय निवासी ब्रह्मनाथ अंगद नगर जलालाबाद शाहजहांपुर का शव पड़ा मिला। थाना मऊदरवाजा पुलिस व जीआरपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल की।
मृतक रामप्रकाश की बहन रेनू अवस्थी ने फोन पर बताया कि रामप्रकाश थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रमपुरा में अपनी जमीन बेचने आया था। वह दारू पीने का आदी था। दोपहर तकरीबन 10ः30 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत की जानकारी दी गयी। बाद में निकली 55325 लखनऊ कासगंज एक्सप्रेस चालक ने रेलवे ट्रेक पर शव देखा तो उसे किनारे रख दिया। शव के पास से एक पर्स, मोबाइल व डायरी मिली। जिसे ट्रेन के ड्राइवर ने गुमटी के गेटमैन सूरजभान सिंह को दे दिया। बाद में सारा सामान मऊदरवाजा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। मृतक रामप्रकाश पेशे से ट्रक चालक था। उसकी पत्नी की मौत कुछ समय पहले ही हो चुकी थी। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गयी है। पुलिस पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गयी।
सिर में चोट लगने से हुई थी चालक की मौत
पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम डा0 बृजेश सिंह ने किया। सूत्रों के मुताबिक चालक के सिर, पसलियों व पेट में चोटों के निशान पाये गये। मौत की मुख्य बजह सिर में चोट लगने के कारण बतायी गयी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।