FARRUKHABAD : भारत देश में वैसे तो कानून हर चीज का है लेकिन उसका पालन कितना हो पाता है यह किसी से छिपा नहीं है। या तो आम जनता को कानून की जानकारी नहीं और या खाखी के खौफ में गिरावट आ गयी है। जिसके चलते जनता खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा देती है। मानवाधिकार आयोग की धज्जियां भी शहर कोतवाली क्षेत्र में उड़ायी गयीं। जहां चोरी के आरोप में पकड़कर एक किशोर को दो दिन तक बंधक बनाकर पीटा और बाद में उसके सिर पर चौराहा बना दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर निवासी मानसिंह के घर 16 वर्षीय राहुल जाटव पुत्र नेत्रपाल निवासी रसीदपुर मऊदरवाजा रह रहा था, जोकि कुछ दिन पूर्व ही आया था और घर में रखे झुमकी व तोड़िया लेकर मोहम्मदाबाद के ग्राम किलमापुर पहुंच गया। जहां उसके परिवार में किसी की शादी थी। मानसिंह राहुल का फूफा बताया गया है। जानकारी होने पर परिजनों ने राहुल की तलाश शुरू की। कई बार राहुल की लोकेशन फोन पर मिलने के बाद जब मानसिंह के परिजन उसे पकड़ने के लिए पहुंचते तो वह इधर उधर हो जाता। कई बार उसने मानसिंह को चकमा दे दिया। दो दिन पूर्व किलमापुर में राहुल के किसी रिश्तेदार का विवाह था। जिसमें शामिल होने के लिए मानसिंह की पत्नी व अन्य महिलायें गयीं। राहुल भी वहीं दिखायी पड़ गया। फिर क्या था, दोनो महिलाओं ने पहले तो आरोपी राहुल को वहीं जमकर पीट लिया और बाद में उसे पकड़कर ग्राम पपियापुर ले आयीं।
[bannergarden id=”11″]
जहां लोगों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की और बाद में सिर पर चौराहा बनाकर सड़क पर घुमाया। दो दिन तक पीटने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस चोर को पकड़ लायी। उसके साथ में मानसिंह व अन्य परिजन मनोज, रुस्तम पुत्र मानसिंह, फतेहगढ़ के नवदिया निवासी पिंकू पुत्र राजाराम को पुलिस ने बैठा लिया। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये आरोपी व पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कार्यवाही होगी।