लैपटॉप वितरण में गड़बड़ी रोकने को अब लैपटाप पर लिखा होगा लाभार्थी का नाम

Uncategorized

Laptop Vitran3इटावा: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा इटावा और मैनपुरी जिले के छात्र-छात्राओं को 23 जून को लैपटॉप बांटे जाने के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू की हैं। छात्र-छात्राओं को लैपटॉप नाम सहित स्टीकर चिपकाकर दिये जाएंगे ताकि वितरण के दौरान कोई त्रुटि न हो सके। गत दिनों फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री के लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में इस प्रकार की त्रुटि सामने आई थी। जिसके बाद कमिश्नर कानपुर को हटा दिया गया था। जिला विद्यालय निरिश्क पर निलंबन की गाज गिरी थी और जिलाधिकारी सहित दो को चेतावनी जारी की गयी थी|

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पी गुरु प्रसाद एसएसपी नीलाब्जा चौधरी, सीडीओ डा. अशोक चंद्रा, अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर शैलेंद्र भाटिया, सैफई आरके पांडेय ने मैनपुरी के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी श्रीकांत के साथ सैफई महोत्सव की पंडाल में तैयारियों का जायजा लिया। दोनों जनपदों के अधिकारियों ने बच्चों के बैठने के स्थान को लेकर रिहर्सल की और अधिकारियों को किसी भी प्रकार की समस्या कार्यक्रम के दौरान उत्पन्न न होने के निर्देश दिये गये।

इटावा के नौ मैनपुरी के तीन ब्लाक बनेंगे

सैफई महोत्सव पंडाल में इटावा के छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए नौ ब्लाक बनाये जायेंगे जबकि मैनपुरी जनपद के छात्र-छात्राओं के लिये तीन ब्लाक बनेंगे। इटावा के छात्र-छात्रायें स्टेज के मंच के दायीं ओर बैठेंगे जबकि मैनपुरी जनपद के छात्र-छात्रायें बायीं ओर बैठेंगे। बच्चों के बैठने के बीच में कितनी दूरी होगी। इस पर भी विचार विमर्श किया गया। कुल मिलाकर 7217 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण किये जाने हैं जिसमें 5428 इटावा जनपद के व 1789 मैनपुरी जनपद के शामिल हैं।

डेढ़ घंटे का होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को डेढ़ घंटे का रखा जायेगा। मुख्यमंत्री प्रात: साढ़े 9 बजे से 11 बजे तक लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम करेंगे। हालांकि अभी तक अधिकृत रूप से इस बारे में प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने कोई सूचना जारी नहीं की है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]