गधी के दूध से नहाती थी मिस्र की महारानी

Uncategorized

MAHARANIऔरतें सुंदर दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। आज सुंदर दिखने और दिखाने के लिए तमाम सौंदर्य प्रसाधन और दूसरे तरह के उपाय मौजूद हैं तब भी भी महिलाएं हर समय खूबसूरत बनने की चिंता में घुली रहती हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि इतिहास की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार मिस्र की मल्लिका किलियोपैट्रा खूबसूरती के लिए क्या करती थी। अगर अब तक नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं कि मिस्र की ये सुंदरी गधी के दूध से नहाती थी।

इतिहास में किलियोपैट्रा का ‌जिक्र बेहद खूबसूरत यौवना के तौर पर किया जाता है और इसके लिए वो गधी के दूध का इस्तेमाल करती थी।
वो नहाने के लिए हर रोज करीब 700 गधी का दूध मंगाती थी। जिससे उसकी त्वचा खूबसूरत बनी रहती थी। आप भले ही इस बात पर हंसे लेकिन हालिया हुए अध्यन में भी ये बात साबित हुई है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
तुर्की में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, एक शोध के दौरान जब चूहों को गाय और गधी का दूध पिलाया गया तो गाय का दूध पीने वाले चूहे ज्यादा मोटे नजर आए। इससे ये स्पष्ट होता है कि गधी के दूध में गाय के दूध की तुलना में कम वसा होती है, तो हर लिहाज से बेहतर होता है।

अगर आपको ये सुनकर आश्चर्य हो रहा है तो हम आपको बता दें कि खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे अजीबो-गरीब हरकत करने वाली वो अकेली महारानी नहीं थी। इसके अलावा स्कॉटलैंड की मैरी क्वीन आकर्षक दिखने के लिए शराब से नहाया करती थी।

इसी तर्ज पर सुंदर और चमकदार दिखने के लिए पहले शीशे के पाउडर को चेहरे पर लेप के तौर इस्तेमाल किया जाता था लेकिन बाद में इससे नुकसान सामने आने लगे और मरकरी का प्रयोग शुरू हो गया। आज भी मरकरी का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन के रूप में किया जाता है।