FARRUKHABAD : भाजपा नेता ठाकुर जयपाल सिंह की हत्या करने वाले सपा नेता कमल नरायन सिंह की जिला जेल में मौत हो गई। कमल जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। वह 9 माह पूर्व 6 माह के लिये पेरौल पर रेहा हुये थे। उनकों केंसर की
बीमारी थी, जेल के होमगार्ड शिशुपाल सिंह ने कमल को 1.55 बजें लोहिया अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया, उनको 30 मई 11 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम लखरौआ निवासी सेवानिवृत शिक्षक कमल नरायन सिंह सपा नेता थे,इसी गाँव के भाजपा नेता जयपाल सिंह अपनी बिक्की से भतीजे जगदीश सिंह को बिठाकर घर जा रहे थे। जब वह रोहिला के निकट ताजपुर मार्ग सांय काल गुजर रहे थे, उसी समय कमल नरायन सिंह ने कमांडर जीप से टक्कर मारने के बाद जयपाल सिंह को कुचल कर मार डाला था। पैर कट जाने पर जगदीश किसी तरह जान बचा कर भाग गये थे। इस मुकदमे में कमल के साथ उनके पुत्रों को भी सजा हुई है। आरएसएस से सम्बधित जयपाल सिंह भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रहे थे।
जिला कारागार फतेहगढ़ में बीते 30 मई 2011 को कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम लखरौआ निवासी 66 वर्षीय कमल नरायन पुत्र शिवनंदन सिंह को हत्या की धारा 302, 449, 447 में आजीवन कैद की सजा सुनायी गयी थी। तब से कमल नरायन जिला जेल में ही बंद था। तबियत खराब होने पर जिला जेल से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
जिला जेल के अधीक्षक कैलाशचन्द्र ने बताया कि कैदी कमलनरायन जेल मे आने से पहले मुहं के कैंसर से परेशान था। जिसकी बजह से उसकी मौत हुई। मामले की सूचना परिजनों को दे दी गयी।
[bannergarden id=”8″]
मार्ग दुर्घटना में जिला जेल का बंदी रक्षक घायल
फर्रुखाबाद: जिला कारागार फतेहगढ़ में बंदी रक्षक पद पर तैनात 45 वर्षीय धु्रव सिंह यादव अपनी बाइक से फर्रुखाबाद की तरफ जा रहा था। सामने से आ रही अनियंत्रित टैक्सी ने बंदी रक्षक की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गया और टैक्सी भी घटना स्थल पर खम्भे से टकरा गयी। घायल बंदी रक्षक को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जेल अधीक्षक कैलाशचन्द्र घटना के सम्बंध में पूछताछ करने पहुंचे।