हल्की बरसात में ही लोग घरों से निकलने को तरसे, तालाब में तब्दील हुईं गलियां

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते दिन से हो रही हल्की रिमझिम बारिश में ही शहर की अधिकांश गलियां तालाब में तब्दील हो जाने से लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए तरस गये। आफिस व अपने काम से जाने वाले लोग गलियों में भरे कमर तक पानी होकर गुजरे तो नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ को कोसते नजर आये। लोग अनायास ही कहने लगे कि अध्यक्ष चाहे कोई भी हो फर्रुखाबाद में जलभराव की समस्या से आज तक न किसी ने निजात दिला पायी और न ही भविष्य में संभावना दिखायी दे रही है।

Rain

Rain2

Rain3[bannergarden id=”8″]

विदित हो कि नगर पालिका चुनाव के समय लगभग सभी प्रत्याशियों ने नाली व सड़क निर्माण को ही अपना चुनावी मुद्दा बनाया। नागरिकों को उस समय भरोसा दिलाया गया कि उनके मोहल्ले की नाली सड़क को दुरुस्त कर दिया जायेगा। जिससे बरसात में उनको कोई परेशानी न हो लेकिन बरसात तो अभी शुरू भी न हुई कि पहली रिमझिम बारिश में ही लोगों को घरों से निकलना दूभर हो गया। लोग ऊपर से रिमझिम बरसात से बचने के लिए तो छाता लगाकर निकल लिये। लेकिन आगे चलकर जब गली तालाब जैसी भरी देखी तो कुछ एक तो लौट गये लेकिन ज्यादा जरूरतमंद पानी में ही गोते लगाते दिखायी दिये।

[bannergarden id=”11″]

आखिर कब तक फर्रुखाबाद के नागरिकों को इसी तरह घरों से निकलने के लिए कमर व घुटनों तक पानी से गुजरना पड़ेगा यह कोई बताने वाला नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व उनके पति एमएलसी मनोज अग्रवाल ने चुनाव के समय जनता से डटकर वादे किये कि उनको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। लेकिन चुनाव जीतने के बाद शायद ही वह जनता की किसी एक समस्या को पूछने गये हों। शहर में बिजली पानी, के लिए हाहाकार मचा रहा, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम को जनता की सुननी पड़ी लेकिन अध्यक्ष जी अपने ए सी से बाहर नहीं निकले। जनता मरे मरने दो, जनता डूबे डूबने दो, जनता कीचड़ में सड़े सड़ने दो अभी चुनाव में बहुत समय बाकी है। चुनाव आयेगा तब देखी जायेगी। शायद नगर के नेताओं व वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष का यही सोचना है। यही कारण है कि जल भराव के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी।

Rainशहर के मार्ग पल्ला गल्ला मण्डी के पास का एक नजारा आपके सामने है जहां पर सडके कुछ ही देर की बारिश के बाद लबालब भरी हुयी नजर आयी नागरिको आसपास दुकानदारो को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पडा। अंधिकांश लोग तो अपनी दुकाने बंद कर चले गये नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाही का यह एक नमूना है। नगर के मोहल्लों में जलभराव के साथ-साथ ही नेकपुर मुख्य मार्ग पर घुटनों तक पानी भरे होने से बड़े व छोटे वाहनों को निकलने में खासी दिक्कतें हो रहीं हैं। उसे तक कोई निकलवाने को तैयार नहीं है। जनपद के अधिकारी व जनप्रतिनिधि कान व आंख बंद करके जनता की परेशानी को नजरंदाज किये जा रहे हैं। आखिर फर्रुखाबाद की जनता को कब तक यह दंश झेलना पड़ेगा?