शाजिया इल्मी
आरके पुरम से से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शाजिया जानी मानी पत्रकार रही हैं। शाजिया ने 15 साल पत्रकारिता के दौरान ज़ी न्यूज़, स्टार न्यूज़, टाइम्स ऑफ़ इंडिया में पत्रकारिता की है। वह जनलोकपाल आन्दोलन में एवं आम आदमी पार्टी में शुरू से सक्रिय रहीं। जनलोकपाल आन्दोलन के समय प्रदर्शन के दौरान मुक़दमे दर्ज हुए थे।
संतोष कोली
सीमापुरी से आम आदमी पार्टी के उम्मीलदवार संतोष आरटीआई कार्यकर्ता रही हैं। इन्होंने जनलोकपाल बिल के लिए हुए आंदोलन में सक्रिय हिस्सा लिया था।
देवेंद्र सेहरावत
बिजवासन कालोनी से आम आदमी पार्टी के उम्मींदवार देवेंद्र सेहरावत आर्मी में अधिकारी रह चुके हैं। पिछले कुछ समय से वह भूअधिग्रहण के बाद किसानों के मुआवजे के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
मनीष सिसोदिया
पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया जी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो में काम कर चुके हैं। मनीष ने सूचना के अधिकार अधिनयम और जनलोकपाल बिल के आंदोलनों में हिस्सा लिया है।
गुलाब सिंह यादव
मटियाला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुलाब सिंह पूर्व हॉकी खिलाड़ी रहे हैं। इन्होंने 1992 में नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में इनकी टीम विजयी हुई थी। इसके अलावा ये मिठाई की दुकान चलाते हैं।
मनोज कुमार
कोंडली से से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं। वह इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन से भी जुड़े हैं।
मुकेश कुमार डागर
नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इन्हों ने सूचना के अधिकार अधिनियम की मदद से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काफी काम किया है।
राजू घिंघन
त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीकदवार राजू बॉडी बिल्डिंग के ट्रेनर हैं। आरडब्यूंए में यह सक्रिय रहते हैं और वाल्मीकी समुदाय की पुनरुत्थान के लिए काफी काम किया है।
सौरभ भारद्वाज
ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ पेशे से इंजीनियर हैं और राजनीति में आने से पहले मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे। इन्होंने कानून की भी पढ़ाई की है और समाज के दबे कुचले तबके को ऊपर उठाने के लिए काम करते रहे हैं।
सोमनाथ भारती
मालवीय नगर से से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती आईआईटी से स्नातक हैं। आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद इन्होंने कानून की पढ़ाई की और अब वकालत करते हैं।
सोमदत्तं शर्मा
सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमदत्त़ शर्मा छात्र नेता तो रहे ही हैं, क्रिकेट के खिलाड़ी भी रहे हैं। दिल्ली में वह गरीबों के लिए हेल्थ कैंप लगवाते रहे हैं।