MOHAMDABAD (FARRUKHABAD ): थाना मोहम्मदाबाद खेत्र के ग्राम मरहला में पहली विदा में अपनी बहन के साथ उसके घर पर आये 8 वर्षीय भाई की बस से कुचलकर मौत हो गयी। मासूम की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने बस पर पत्थर चलाकर शीशे इत्यादि तोड़ दिये और जाम लगाने के प्रयास में बस को सड़क पर तिरछा खड़ा कर दिया।
बीते 12 जून को ही मरहला निवासी जोगेन्द्र सिंह पुत्र रमेशचन्द्र की शादी मैनपुरी जनपद के थाना भोगांव के ग्राम रुई से हुई थी। 12 जून को बुधवार होने की बजह से पहली विदा में दुल्हन के साथ उसका आठ वर्षीय भाई प्रशांत भी उसके साथ आया। शनिवार को दुल्हन पूनम की चौथी भी चलनी थी। सुबह शनिवार को प्रशांत सड़क पर खेल रहा था तभी बेबर फर्रुखाबाद रोड पर फर्रुखाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 76 एफ 9231 ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गयी।
[bannergarden id=”11″]
मौत की सूचना जब जोगेन्द्र व उनके परिजनों को लगी तो बस पर पथराव करना शुरू कर दिया। बस में बैठी सवारियों से काफी विवाद हुआ। जिसमें एक सैनिक ने पर्स व मोबाइल छीन लेने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जाम लगाने के प्रयास में बस को तिरछा खड़ा करवा दिया। पथराव से बस के शीशे इत्यादि भी टूट गये। सूचना पर मदनपुर चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गये।