छात्र नेता के गोली मारने में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : आवास विकास कालोनी में बीते शुक्रवार की शाम छात्रनेता आनंद विक्रम सिंह उर्फ बिट्टू परमार पर जान लेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।

रायफल क्लब के सदस्य व छात्रनेता आनंद विक्रम सिंह उर्फ बिट्टू परमार को गोली लगने के बाद देर शाम लखनऊ रिफर कर दिया था। उनके भाई शिवेन्द्र विक्रम सिंह बंटी निवासी आवास विकास ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि आनंद विक्रम पुत्र जितेन्द्र विक्रम सिंह अपने भाई पुष्पेन्द्र विक्रम व दोस्त शिवांशू सिंह पुत्र शिवरतन सिंह निवासी आवास विकास के साथ अपनी कार संख्या यूपी 76एच 4501 से अपने घर से निकलकर आईटीआई चौराहा जा रहे थे। तभी आवास विकास स्थित सांईं नर्सिंगहोम के पास दीपक सोलंकी उर्फ अमरजीत व उसका भाई सोनू उर्फ राहुल सोलंकी पुत्र सत्यवीर सोलंकी निवासी 6ए/343 के साथ सागर दीक्षित पुत्र निर्दोष कुमार निवासी 6बी/455 आवास विकास, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ टीटू राठौर पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी आवास विकास मूल निवास गोसरपुर मोहम्मदाबाद खड़े थे।

[bannergarden id=”8″]

तहरीर में कहा गया कि उक्त लोगों ने उनकी कार को रोक लिया तभी उसमें से आनंद विक्रम गाड़ी से बाहर निकला तो धर्मेन्द्र सिंह उर्फ टीटू ने धमकी देते हुए कहा कि पिछली बार बच गया था, इस बार मार देंगे। देखते ही देखते सोनू, दीपक व उसके साथियों ने नाजायज असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। जिससे आस पास भय और आतंक का माहौल बढ़ गया।लोगों ने अपने घरों के दरबाजे व दुकानें बंद कर लीं। आरोपी गोली मारकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 व भय और आतंक पैदा करने के मामले में 7 क्रिमनल ला एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

[bannergarden id=”11″]