UPTET2013 : प्रवेशपत्र जारी, भाषा अभ्यर्थियों को लिखना होगा 250 शब्दों का निबंध

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 के लिए विभागीय बेबसाइट पर प्रवेशपत्र जारी कर दिये गये हैं। जिससे अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म तिथि भरकर प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इस बार अभ्यर्थियों की लिखने व वास्तविक क्षमता परखने के लिए भाषा के अभ्यर्थियों को 250 शब्दों में निबंध लिखना होगा। जिसके लिए ओएमआर सीट के साथ ही एक कापी भी उपलब्ध करायी जायेगी।

up tet 2013[bannergarden id=”8″]

27 व 28 जून को होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा दो पालियों में करना सुनिश्चित किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक करायी जायेगी। परीक्षा के लिए कुल ढाई घंटे का समय निर्धारित किया गया है। विदित हो कि अब तक यूपी टीईटी की परीक्षा के लिए कुल डेढ़ घंटे का समय रखा जाता था। लेकिन इस बार सीटीईटी की तर्ज पर परीक्षार्थियों को समय बढ़ा दिया गया है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से शाम पांच बजे तक ढाई घंटे में करायी जानी है। प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर की पात्रता परीक्षा समस्त प्रश्न बहुविकल्पीय होगी। प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर भाषा के अभ्यर्थियों के लिए भाग एक, भाग दो एवं भाग तीन बहुविकल्पीय होंगे। भाग चार में भाषा अभिव्यक्ति में 250 शब्दों का निबंध सम्बंधिंत भाषा में लिखना होगा। निबंध लेखन हेतु अलग से उत्तर पुस्तिका दी जायेगी।

अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र  http://upbasiceduboard.gov.in/registered.aspx?a=g से डाउनलोड कर सकते हैं।

[bannergarden id=”11″]