दबंगों ने पापड़ी विक्रेता को मारपीट कर आंखों में मिर्ची झोंकी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली की चौकी घटियाघाट क्षेत्र में लोग उस समय हतप्रद रह गये जब एक पापड़ी विक्रेता को दबंगों ने मारपीट कर आंखों में मिर्ची झोंक दी और पुलिस सूचना के बावजूद घटना को देखने तक नहीं आयी। दबंग पापड़ी विक्रेता को अधमरा छोड़कर फरार हो गये।

avneesh[bannergarden id=”11″]

सोता बहादुरपुर निवासी अवनीश पुत्र बेचेलाल सक्सेना घटियाघाट पुल पर पापड़ी की दुकान लगाता है। शुक्रवार को भी रोज की भांति उसने पापड़ी की दुकान लगायी थी। उसी समय बेबर से कुछ लोग डीसीएम पर सवार होकर शव दफनाने के लिए घटियाघाट गंगा तट पर पहुंचे। जिनमें से कुछ दबंग युवक पापड़ी खाने के लिए अवनीश के पास पहुंचे। अवनीश ने पापड़ी बनायी तो उसमें नीबू डालने को लेकर कुछ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ता चला गया कि दबंगों ने अवनीश की धुनाई करनी शुरू कर दी।

[bannergarden id=”8″]

लगभग डेढ़ घंटे तक दबंग युवकों ने अवनीश के साथ मारपीट की। दबंगों ने अवनीश की आंखों में मिर्ची तक झोंक दी। जिसकी सूचना आस पास के लोगों ने घटियाघाट चौकी पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तब तक दबंग युवक बेबर के लिए रवाना हो गये।dcm1 dcm2घटियाघाट चौकी पुलिस की सूचना पर सेन्ट्रल जेल चौकी पुलिस ने दोनो डीसीएम के चालकों को हिरासत में लेकर डीसीएम को भी कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनो पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया।