1 जुलाई से यूपी में 20 नयी ट्रेन

Uncategorized

love-in-train-पहली जुलाई से रेलवे की नई समय-सारिणी लागू होने जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे में भी इसकी तैयारी पूरी हो गई है। समय-सारिणी लगभग तैयार है। इसमें दिल्ली जाएं वालो को सप्ताह में एक ट्रेन फर्रुखाबाद से आनद बिहार के लिए मिल रही है| ये ट्रेन कानपुर से आनंद बिहार के लिए सप्ताह में एक दिन चलेगी|

जोन के इलाहाबाद, आगरा और झांसी डिवीजनों के स्टेशनों से होकर 20 नई ट्रेनें गुजरेंगी। इसमें एनसीआर की एकमात्र ट्रेन कानपुर-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस है।

इसके साथ ही इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस को झांसी तक और इलाहाबाद-मथुरा एक्सप्रेस को जयपुर तक बढ़ाया जाएगा। झांसी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर दो दिन और आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस को रोजाना चलाया जाएगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इन ट्रेनों की घोषणा रेल बजट-2013-14 में की गई थी। हालांकि, नई ट्रेनें कब शुरू होंगी। फेरा और दूरी बढ़ाने पर अमल कब होगा, अभी तय नहीं है।

अलवर होकर जयपुर जाएगी मथुरा एक्सप्रेस
इलाहाबाद से मथुरा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12403/12404 मथुरा एक्सप्रेस जयपुर तक जाएगी। उम्मीद है कि यह गाड़ी जुलाई या अगस्त से जयपुर तक बढ़ा दी जाए। रास्ते में इस ट्रेन को गोवर्धन, ब्रिज नगर, अलवर, बांदीकुई, दौसा और गांधी नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इलाहाबाद-नई दिल्ली दूरंतो का बदला दिन
इलाहाबाद से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12275/12276 दूरंतो एक्सप्रेस के दिनों में एक जुलाई से परिवर्तन होने जा रहा है। अभी यह गाड़ी इलाहाबाद से मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को छूटती है। नई समय सारिणी लागू होने पर मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को इलाहाबाद से चलेगी। इसी तरह नई दिल्ली से रविवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को छूटती है। नई समय-सारिणी में यह गाड़ी रविवार के बजाए नई दिल्ली से सोमवार को चलेगी।

रेल बजट में हुई घोषणाएं एक जुलाई से लागू होने जा रही नई समय-सारिणी में शामिल किया जा रहा है। किस दिन से इस पर अमल किया जाना है, यह अभी तय नहीं है। परिचालन शुरू करने की घोषणा बाद में की जाएगी।
संदीप माथुर, सीपीआरओ, एनसीआर

कहां से कहां तक ट्रेन-
रेलमार्ग——- ठहराव
22917/22918 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार एक्सप्रेस साप्ताहिक – मथुरा-पलवल —-भरतपुर, मथुरा
19803/19804 कोटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस साप्ताहिक- मथुरा-पलवल—— मथुरा
22633/22634 निजामुद्दीन-तिरूअनंतपुरम साप्ताहिक- मथुरा-पलवल——- मथुरा
22109/22110 निजामुद्दीन-मुंबई एसी एक्सप्रेस साप्ताहिक-बीना-पलवल——– आगरा, ग्वालियर, झांसी
22457/22458 नांगल डैम-हजरत साहिब नांदेड साप्ताहिक- बीना-पलवल—– झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा
22455/22456 कालका-साईं नगर शिरडी सप्ताह में दो दिन- बीना पलवल——– झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा
18215/18216 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस साप्ताहिक- आगरा-पलवल———- झांसी, ग्वालियर, आगरा
19307/19308 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस साप्ताहिक- ग्वालियर-पलवल——— ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा
15025/15026 मऊ-अनंत विहार सप्ताह में दो दिन- कानपुर———- कानपुर, अलीगढ़
13167/13168 कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक- कानपुर,- कासगंज-मथुरा————– कानपुर, मथुरा
14151/14152 कानपुर-आनंद विहार साप्ताहिक- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद———- शिकोहाबाद, टूंडला, अलीगढ़
19061/19062 बांद्रा टर्मिनल-रामनगर साप्ताहिक-भरतपुर-मथुरा-कासगंज———— भरतपुर, मथुरा, कानपुर सेंट्रल
19915/19716 जयपुर-लखनऊ सप्ताह में तीन दिन- बांदीकुई-भरतपुर-कासगंज————बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, कानपुर
22683/22684 यशवंतपुर-लखनऊ साप्ताहिक- मानिकपुर-इलाहाबाद-प्रयाग————-मानिकपुर, इलाहाबाद
22351/22352 यशवंतपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक- मुगलसराय-छिवकी-मानिकपुर—————मिर्जापुर, छिवकी
15117/15118 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस प्रतिदिन-वाराणसी-छिवकी-मानिकपुर—————- मानिकपुर, शंकरगढ़, छिवकी, विन्ध्याचल, मिर्जापुर
22803/22804 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस साप्ताहिक- इलाहाबाद-कानपुर—————- इलाहाबाद, कानपुर सेंट्रल