FARRUKHABAD : शहर क्षेत्र के रेलवे रोड चौकी के सामने उस समय सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गये जब उन्हें सूचना मिली कि करंट लगने से मोटर मिस्त्री की मौत हो गयी। आक्रोषित लोगों ने चौकी के सामने ही शव रखकर जाम लगा दिया और चौकी भी घेर ली।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय शीलू उर्फ जुल्फिकार हुसैन पुत्र इफ्तिकार हुसैन उर्फ अच्छू रेलवे रोड चौकी के सामने बिजली मिस्त्री की दुकान किये है। दोपहर तकरीबन 12 बजे औद्योगिक क्षेत्र में संचालित कंपट फैक्ट्री का मोटर खराब हो गया था। फैक्ट्री के संचालक जयकिशन सिंधी ने अपने एक सहयोगी को मोटर मिस्त्री शीलू खान के पास भेजा। उसके बुलाने पर शीलू मोटर ठीक करने जयकिशन की फैक्ट्री में चला गया। उस समय बिजली बंद थी। मोटर संभालते समय अचानक बिजली के आ जाने से शीलू को जोरदार झटका लगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मामले की सूचना रेलवे रोड चौकी इंचार्ज सुभाष यादव को दी गयी। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ फैक्ट्री पहुंचे और मृतक शीलू को लेकर रेलवे रोड के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। जहां चकित्सक ने उसके मृत होने की पुष्टि भी कर दी।
[bannergarden id=”8″]
मोटर मिस्त्री की मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैली और सूचना घर पहुंचते ही उसकी पत्नी रेशमाबेगम अन्य परिजनों के साथ मौके पर आ गयी और शव को रेलवे रोड चौकी के सामने रखकर जाम लगा दिया। पहले चौकी इंचार्ज जाम लगाये लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन जब बात नहीं बनी तो मामले की सूचना शहर कोतवाल को दी गयी। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव पहुंचे और मृतक के परिजनों ने बात की। काफी समझाने के बाद परिजनों ने आरोरी फैक्ट्री संचालक जयकिशन सिंधी के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन शव को हटाने के लिए तैयार नहीं हुए। कुछ समय बाद नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी फोर्स के साथ माके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों ने आरोपी बिजली मिस्त्री जयकिशन को गिरफ्तार करके लाने के बाद ही शव हटाने की बात कही। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने उन्हें आश्वासन दिया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद ही दोषी पर कार्यवाही होगी। जिसके बाद परिजनों ने जाम खोलकर हटा दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
इस सम्बंध में नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की जायेगी। मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद भी देने का प्रयास किया जायेगा।
[bannergarden id=”11″]