फिरोजाबाद: लोकसभा सीट से फीरोजाबाद चुनाव की तैयारी में जुटे बसपा नेता चौधरी बशीर एक घरेलू विवाद में उलझ गए हैं। उनकी गर्भवती पत्नी ने उन पर स्वयं को जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।
एसएसपी ने बशीर की पत्नी की शिकायत पर पहले चिकित्सकीय परीक्षण के बाद कुकर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवरण के मुताबिक शाम सात बजे एसएसपी आवास पर पहुंची महिला ने खुद को पूर्व विधायक चौधरी बशीर की पत्नी बताया। उसने बताया कि उसका 11 नवंबर 2012 को चौधरी बशीर से उसका निकाह हुआ था। शादी के एक माह बाद से बशीर और उसके परिवार वालों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था। बंधक बनाकर रखा और घर से निकाल दिया। इस दौरान उसे प्रताड़ित किया। एसएसपी एसपी दुबे ने पहले बशीर की पत्नी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। इसके बाद तहरीर के आधार पर चौधरी बशीर के खिलाफ मंटोला थाने में दहेज उत्पीड़न व कुकर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी ने कहा कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर बशीर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
बशीर की पत्नी का कहना है कि वह लगातार उत्पीड़न से परेशान थीं। अब बशीर चौथी शादी करने के फिराक में थे, इसलिए परेशान कर रहे थे। चौधरी बशीर का कहना है कि उनका साला बड़ी रकम मांग रहा था। रकम न देने पर मुकदमा किया गया है। उन्होंने इस मुकदमे की साजिश में समाजवादी पार्टी के कुछ लोंगों के भी शामिल होने का आरोप लगाया है।