FARRUKHABAD : बीते दो दिनों से सुबह 8 बजे से ही लकूला विद्युत केन्द्र से विद्युत सप्लाई रोक दिये जाने से कई मोहल्लों की बिजली गुल रही। जिससे पानी व बिजली के लिए नागरिकों में त्राहि त्राहि मची हुई है।
[bannergarden id=”8″]
विदित हो कि बीते 26 मई को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनपद में जनसभा के बाद से विद्युत आपूर्ति में कुछ सुधार हुआ था। लेकिन दो दिनों से लगातार लोकल फाल्ट से जूझ रहे लकूला विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र के नागरिकों में त्राहि त्राहि की स्थिति बनी हुई है। लोग गर्मी के कारण घरों से निकलकर चबूतरों व गलियों में शरण ले रहे हैं। पीने के पानी की भी समस्या बन गयी है। लोगों का कहना है कि विद्युत कर्मचारी जान बूझकर आवास विकास व अन्य मोहल्लों में विद्युत सप्लाई बाधित किये रहते हैं। जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
[bannergarden id=”11″]