शासन को भेजे पत्र की प्रति दिखाकर डीएम ने अनशन तुड़वाया, उस्‍ताद ने की 25 लाख देने की घोषणा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते 6 दिनों से सर्वोदय मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहा आमरण अनशन सिटी मजिस्ट्रेट के लिखित आश्वासन के बाद जिलाधिकारी ने जूस पिलाकर समाप्त करवा दिया। जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि उनकी मांगों को शासन स्तर से मंजूर करवाकर विद्युत शवदाहगृह बनवाया जायेगा। विद्युत शवदाहगृह के लिए सदर विधायक विजय सिंह ने 25 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।

Luxman Singh[bannergarden id=”8″]

नगर अधिकारी ने मौखिक रूप से भी समस्त अनशनकारियों एवं स्थानीय मीडिया के सामने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन पूरी निष्ठा के साथ अनशनकारियों की समस्त मांगें जिनमें विद्युत शवदाहगृह की स्थापना एवं गंदे नालों पर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाये जाने हेतु सर्वोदय मण्डल के साथ एक सप्ताह के अंदर बैठक भी की जावेगी और इस सन्दर्भ में प्रत्येक माह में कम से कम एक बैठक होती रहेगी।

नगर विधायक विजय सिंह ने विद्युत शवदाहगृह की स्थापना हेतु 25 लाख सबसे पहले इस मुहिम दिये जाने हेतु घोषणा की है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अनशन स्थल पर यह भी कहा कि विद्युत शवदाहगृह की स्थापना हेतु शीघ्र ही एक प्रशासनिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की समिति बनाये जाने का भी आश्वासन दिया।

[bannergarden id=”11″]

छठवें दिन जिला बार एसोसिएशन एवं पूर्व सेवा सैनिक परिषद ने आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिये जाने की घोषणा की। अनशन स्थल पर सुरेश त्रिवेदी, शेखर दीक्षित, गौरव गुप्ता, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, चन्द्र पाल वर्मा, पंकज राय, ज्ञानेश गौड़, डा0 सुबोध वर्मा, अमित सिसोदिया, राजेश यादव, जिला प्रवक्ता भाकियू, श्रीप्रकाश बाजपेयी, यदुनंदनलाल गोस्वामी, गोपालबाबू पुरवार, हेमनारायण पाण्डेय, सुल्तान सिंह, रामपाल सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

सर्वोदय मण्डल ने वचन लिया कि 6 माह के अंदर विद्युत शवदाहगृह निर्माण यदि जिला प्रशासन द्वारा नहीं कराया जाता है तो अगला आमरण अनशन डीएम फर्रुखाबाद के आवास के बाहर किया जायेगा। प्रशासन की संवेदनशीलता हेतु विशेषकर सिटी मजिस्ट्रेट के प्रति मण्डल उपाध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार ने धन्यवाद तथा स्वामी शिवानंद सरस्वती ने सभी आंदोलनकारियों को आशीर्वाद दिया।