बाराबंकी के आशुतोष ने किया टॉप

Uncategorized

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली का जादू हाईस्कूल की परीक्षा में भी चल गया। आज हाईस्कूल परीक्षा के घोषित परिणाम में 86.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो रिकार्ड है। बालिकाओं ने इसमें भी बाजी मारी है। बालिकाओं का उत्तीर्ण 91.25 प्रतिशत है जबकि 82.87 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए हैं।

प्रदेश शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने दिन में 12:30 बजे परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया बाराबंकी के एससाईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग के आशुतोष मिश्र 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में प्रथम घोषित किए गए हैं। यहीं के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की आराधना शुक्ला 97 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान पर इलाहाबाद के एसबी सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल, कालिंदीपुरम की छात्रा श्रेया श्रीवास्तव है जिसे 96.17 प्रतिशत अंक मिले।

हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार कुल 38,03412 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 22 लाख 54 हजार 792 छात्र तथा 15 लाख 48 हजार 620 छात्राएं थीं।

टापर की सूची

1. आशुतोष मिश्रा 97.33 एस साई इं.का. लखपेड़ाबाग, बाराबंकी

2. आराधना शुक्ला 97.00 महारानी लक्ष्मीबाई इं.का. बाराबंकी

3. श्रेया श्रीवास्तव 96.17 एसडी सिंह एचएसएस कालिंदीपुरम, इलाहाबाद

4. भावना सिंह 96.00 त्रिवेणी काशी एचएसएस बिहार उन्नाव

5. अंकित कुमार गुप्ता 95.83 बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इं.का. कानपुर

-समीक्षा वर्मा 95.83 महारानी लक्ष्मीबाई इं.का. बाराबंकी

6.दीपांजलि 95.67 एसडी सिंह एचएसएस कालिंदीपुरम, इलाहाबाद

-आदर्श कांत शुक्ला 95.67 एस साई इं.का. लखपेड़ाबाग, बाराबंकी

-अध्ययन मिश्रा 95.67 एस साई इं.का. लखपेड़ाबाग, बाराबंकी

-कप्तान वर्मा 95.67 श्री बीएल कमलापुरी इं.का. बाभनजोत गोंडा

7. शबनम बानो 95.50 एमए इस्लामिया एचएसएस बिधूना, औरैया

8. अभिषेक दीक्षित 95.17 बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इं.का. कानपुर

-अविनाश यादव 95.17 बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इं.का., कानपुर

-अभिषेक कुमार 95.17 महर्षि डीबीएल इं.का. उमरी, कानपुर

-स्नेहा 95.17 एसवी मंदिर एचएस एससीएच मौदहा, हमीरपुर

-संजय यादव 95.17 पं. बीआरएसजीआईएमसीबी मंझरिया अंबेडकर नगर

9. ऐश्वर्या दत्त मौर्या 95.00 एसकेडी एकेडमी इं.का. राजाजीपुरम, लखनऊ

-कमल राज 95.00 जेबी सिंह इं.का. ककवा सीपी शाहूजी एम नगर

10. भारती शुक्ला 94.83 विकास वी एमआईसी चौक जहानाबाद फतेहपुर।

//