FARRUKHABAD : माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 का परिणाम घोषित हो गया। जनपद में यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में टाप टेन में आने वाले छात्रों में पांच छात्र सीपी वीएन कायमगंज के हैं।
एस वीर एस एस आई सी कायमगंज की छात्रा समीक्षा ने यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 94.50 प्रतिशत अंक पाकर जनपद व अपने कालेज का नाम रोशन किया। समीक्षा ने 600 अंकों में से कुल 567 अंक प्राप्त किये। समीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ-साथ माता पिता को दिया।
[bannergarden id=”8″]
92 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में दूसरे स्थान पर आये एमएसडीएसआईसी मोहम्मदाबाद की छात्रा प्रियम सक्सेना ने 92 प्रतिशत अंक पाकर नाम रोशन किया। प्रियम सक्सेना पुलिस अधिकारी बनना चाहती है। प्रियम सक्सेना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू स्वदेश यादव व रमेश को दिया। उसके अनुसार उसके माता पिता व भाइयों ने भी उसका भरपूर सहयोग किया।
[bannergarden id=”11″]
तृतीय स्थान पर रहे योगेन्द्र सिंह ने 91.67 प्रतिशत अंक पाकर अपने विद्यालय सीपीवीएन का नाम रोशन किया। सीपीवीएन के ही छात्र जीत सिंह ने 91.33 प्रतिशत, अमर उपाध्याय ने 90.83 प्रतिशत, सचिन सिंह ने 90.17 प्रतिशत व केतन सिंह ने 89.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं एमएसडीएसआईसी मोहम्मदाबाद के छात्र राज ने 90.17 प्रतिशत, आरएनएचएसएस दहिलिया फर्रुखाबाद के छात्र ललित कुमार ने 90 प्रतिशत व एस एम एस इंटर कालेज बबना की आलिफा मंसूरी ने 89.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सभी छात्रों ने अपने गुरुजनों को अपनी सफलता का श्रेय देने के साथ ही माता पिता व अन्य सहयोगियों का आभार जताया व मिठाइयां बांटकर खुशियां मनायीं।